Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

करनैलगंज:मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्लोगन लेखन व पेंटिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

रजनीश/ज्ञान प्रकाश

करनैलगंज(गोंडा)। उत्तर प्रदेश विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कन्हैया लाल इंटर कालेज करनैलगंज में एनसीसी कैडेटों द्वारा स्लोगन लेखन एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।


कैडेटों ने स्लोगन पढ़ कर तथा पेंटिग चार्ट के माध्यम से मतदान करने के लिए मतदाताओं को प्रेरित किया। 


कैडेटों ने लोगो को यह भी समझाया कि बिना किसी दबाव व प्रलोभन के जाति धर्म आदि की संकीर्णताओं से ऊपर उठकर मतदान करें तथा सरकार चुनकर लोकतंत्र को मजबूत बनाए। 


एनसीसी कम्पनी कमांडर मेजर राजाराम के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता का स्लोगन लेखन एवं पेंटिग प्रतियोगिता कराई गई। 


मेजर राजाराम ने मतदाताओं को जागरूक करते हुए कहा कि जीवन में कुछ ही बार ऐसा पुनीत अवसर आता है कि हम सरकार चुन सकते हैं। 


इसलिए इस अवसर का लाभ उठाएं तथा लोगो को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें। जिससे भारत जो कि दुनिया का सबसे बड़ा लोकतत्र है, मजबूत लोकतंत्र बन सके। 


उधर ग्राम धौरहरा में तुलसी इंटर कालेज में छात्र छात्राओं ने मतदान को लेकर लोगों को प्रेरित किया और सभी ने निष्पक्ष मतदान करने की शपथ भी ली।






Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे