Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रतापगढ़ व विश्वनाथगंज के सामान्य प्रेक्षकों ने निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु की बैठक

एस के शुक्ला

प्रतापगढ़। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल, निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण, पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नामित विधानसभा प्रतापगढ़ के सामान्य प्रेक्षक एस0ए0 रमन द्वारा उपजिलाधिकारी सदर के साथ स्थायी निगरानी टीम, उड़नदस्ता टीम एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट की मीटिंग की गयी। 


बैठक में सामान्य प्रेक्षक ने चुनाव को निष्पक्ष एवं पारदर्शी कराने हेतु आवश्यक निर्देश दिये। 


उन्होने निर्देशित किया कि विधानसभा सदर की सीमाओं में आने वाले वाहनों की सघन जांच की जाये, इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही एवं शिथिलता कदापि न बरती जाये। 


सामन्य प्रेक्षक ने तहसील में स्थित वीडियो निगरानी कक्ष का निरीक्षण भी किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये। 


इसी प्रकार विधानसभा विश्वनाथगंज के सामान्य प्रेक्षक एस0 सरवनन ने अतिथि गृह शनिदेव धाम में उड़नदस्ता टीम, जोनल, सेक्टर एवं पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। 


बैठक में उन्होने निर्वाचन को सकुशल एवं शुचिता पूर्ण सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होने उड़नदस्ता टीम एवं स्टैटिक टीम के सदस्यों को निरन्तर सक्रिय रहने के लिये आदेशित किया। 


सभी अधिकारी सौपे गये दायित्वांं का शत् प्रतिशत निर्वहन करें, निर्वाचन प्रक्रिया में किसी भी प्रकार लापरवाही क्षम्य नही होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे