Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मनकापुर ब्लाक के कई गांवों का लोकपाल ने किया स्थलीय निरीक्षण,अभिलेख लोकपाल कार्यालय में तलब

दिनेश कुमार

गोण्डा। लोकपाल ने ब्लाक मनकापुर की कई ग्राम पंचायतों का स्थलीय निरीक्षण किये।


निरीक्षण के दौरान मनरेगा से हुए कार्यों की हकीकत परखी , मातहतों को सुधार करने तथा कमियां पाये जाने पर निर्देशित भी किया।

  मंगलवार दोपहर बाद मनरेगा लोकपाल नंद कुमार त्रिपाठी ने खंड विकास अधिकारी विजय कांत मिश्र, जेई आरईएस अमरेश सिंह , एनआरएलएम के  ब्लाक मिशन प्रंबधक विजय कुमार के साथ ग्राम पंचायत सिसवा, महेवाशानकार व फिरोजपुर में बने मनरेगा से बने विभिन्न कार्यो को देखा।


सिसवा में सामुदायिक शौचालय, स्कूल की बाउन्ड्रीवाल, इंटरलाकिंग को देखा। 


वही महेवानानकार में बकरी सेड, सामुदायिक शौचालय एवं निर्माधीन पंचायत भवन, गौशाला का निरीक्षण किया।


वही फिरोजपुर में पंचायत भवन, नींव स्तर के आंगनबाडी भवन को देखा। श्री त्रिपाठी ने बताया कि महेवानानकार में सभी कार्य अच्छे पाये गये।

सामुदायिक शौचालय की केयर टेकर से साफ सफाई के बारे तथा मानदेय के बारे में पूछताछ किया।

केयर टेकर ने बताया कि मानदेय समय समय पर मिलता है। केयर टेकर को निर्देशित किया कि एक रजिस्टर बनाया जाये जिसमें शौचालय में आने जाने वालों का नाम दर्ज किये जाये।

वही निर्माधीन पंचायत भवन के भूमि का प्रस्ताव व स्टीमेट आदि अभिलेख लोकपाल कार्यालय में भिजवाने का निर्देश ग्राम प्रधान व सचिव मीरा पांडेय को दिये।

वही ग्राम पंचायत फिरोजपुर में निरीक्षण के  दौरान पता चला कि वर्ष 2018 से ही आंगनबाडी भवन नींव स्तर पर ही रूका पडा है। सचिव शिव कुमार पटेल नदारद मिले।

ग्राम रोजगार सेवट संगीता वर्मा से पूछताछ किया । पंचायत भवन दीवाल स्तर तक पूर्ण मिला।इस ग्राम पंचायत के अभिलेख जिसमें पंचायत भवन, आंगनबाडी व सामुदायिक शौचालय का अभिलेख लोकपाल कार्यालय में तलब किया है।

इस मौके पर एपीओ मनरेगा केपी सिंह,धनपतिधर शुक्ल,अरविंद कुमार त्रिपाठी,खंड विकास अधिकारी विजय कांत मिश्र, जेई अमरेश सिंह,तकनीकी सहायक रतन कुमार श्रीवास्तव, आजीविक मिशन ब्लाक प्रंबधक विजय कुमार  आदि लोग मौजूद रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे