Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मोकलपुर में मनमोहक झांकियों के साथ निकली गायत्री महायज्ञ की कलश यात्रा

नारी का सम्मान जहां है, धरती का उत्थान वहां है

संजय कुमार यादव 

बभनजोत गोण्डा। मोकलपुर गांव स्थित श्री राम जानकी मंदिर के प्रांगण में पाचवा वार्षिकोत्सव के शुभ अवसर पर आयोजित माँ गायत्री महायज्ञ की कलश यात्रा रविवार को बड़ी धूमधाम के निकली गई।


ग्राम पंचायतों सहित क्षेत्रों से आये हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

कलश शोभा यात्रा की शुरुआत मां गायत्री, पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य व माता भगवती देवी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।

शांतिकुंज हरिद्वार से आये विद्वान आचार्यों के द्वारा मंगल व ध्वज गीत के मध्य कलश यात्रा प्रारंभ किया गया।

कलशयात्रा श्री राम जानकी मंदिर के प्रांगण से सिरापार,चमरुपुर, लोधनडीह होते हुए विशुही नदी खंताघाट से खिरिया मंदिर के परिसर में पहुंचा, जहाँ वैदिक मंत्रोच्चार के द्वारा कलश देवता का पूजन किया गया। उसके बाद जलपूर्ण कार्यक्रम किया गया।

वहां से कलश यात्रा मोकलपुर गांव होते हुये श्री राम जानकी मंदिर के प्रांगण में पहुंची ।जहाँ कलश देवता की आरती की गई।


इस दौरान मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे खंड विकास अधिकारी बभनजोत विजय कुमार सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी संजय कुमार जायसवाल, प्रधान प्रतिनिधि मनीष कुमार पांडे, अजय कुमार सिंह का गायत्री परिवार द्वारा गले मे फूल माला पहेना कर जोरदार स्वागत किया गया।

यज्ञध्यक्ष व ग्राम प्रधान रामफेर भारती  ने बताया कि मां गायत्री महायज्ञ 20 मार्च से 24 मार्च 2022 तक चलेगा वहीं 24 मार्च तक चलेगा ।


वहीं 23 मार्च को पूर्णाहुति व 24 मार्च को भंडारे का आयोजन किया गया है।


 वहीं छपिया पुलिस हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र यादव, मुनीम चौहान ,प्रिंस पटेल, अंकुल यादव का कलश यात्रा को सकुशल संपन्न कराने मे अहम योगदान रहा ।


इस अवसर पर पूर्व प्रधान राम अभिलाख वर्मा, समाजसेवी संजय कुमार यादव, हरवेंद्र मिश्रा ,मनोज कुमार वर्मा ,अनिल राजभर ,कल्लू वर्मा ,कुलदीप वर्मा, ओम प्रकाश भारती ,गोविंद यादव ,राम बहादुर यादव ,मंसाराम ,महेश यादव, राकेश भारती, ओम प्रकाश गुप्ता, सहित हजारों लोग उपस्थित रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे