Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

रंग लगाने को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद, 2 की मौत कई घायल

अलीम खान 

उत्तर प्रदेश पुलिस भले ही अमेठी के पुलिस अफसरों की पीठ थपथपा रही हो लेकिन जिले में कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल हो चुकी है।


अमेठी कोतवाली क्षेत्र में पूर्व प्रधान समेत चार लोगों की हत्या की आग अभी ठंडी भी नहीं पड़ी थी कि अब जामो थाना क्षेत्र में खून की होली खेली गई है।


 रंग लगाने को लेकर यहां हुए विवाद में दो लोगों की पीट-पीट कर हत्या की गई है जबकि विवाद के दौरान सात लोग जख्मी हुए हैं।


जामो थाना क्षेत्र के बाबूपुर रेवणा की घटना


मिली जानकारी के अनुसार घटना जिले के जामो थाना क्षेत्र के बाबूपुर रेवणा की है। बताया जा रहा है कि यहां होली खेलते समय दो पक्षों में रंग लगाने को लेकर विवाद हो गया। 


देखते ही देखते नौबत इतनी बिगड़ गई कि लाठी-डंडे व धारदार हथियार चलने लगे। दोनों पक्षों से करीब नौ लोग घायल हुए। 


सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल लेकर आया गया जहां इलाज के दौरान दो लोगो की मौत हो गई। बाकी घायलों का इलाज जिला अस्पातल में चल रहा है।


डीएम-एसपी मौके पर पहुंचे

मृतकों की पहचान अखण्ड प्रताप सिंह (32वर्ष) व शिवराज पासी (55 वर्ष) के रूप में हुई है। 

पुलिस अधीक्षक अमेठी दिनेश सिंह ने बताया कि डीएम अमेठी और मैं मौके पर मौजूद हूं। सुरक्षा की दृष्टि से कई थानो की फोर्स लगाई गई है। 


दोनों शवों का पंचायतनामा भर के पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। 


तहरीर मिलते ही विधिक कार्रवाई करके दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे