वेद व्यास त्रिपाठी प्रतापगढ़ के थाना मान्धाता के उ0नि0 अनुज यादव मय टीम द्वारा देखभाल वांछित अभियुक्त मुखबिर खास की सूचना पर थाना स्थानीय ...
वेद व्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़ के थाना मान्धाता के उ0नि0 अनुज यादव मय टीम द्वारा देखभाल वांछित अभियुक्त मुखबिर खास की सूचना पर थाना स्थानीय के धारा 147, 148, 354, 354ख, 323, 504, 506, 427 भादवि से संबंधित 04 वांछित अभियुक्त 01.सुनील पुत्र जगनारायण 02. अनिल सोनी पुत्र स्व0 शिवशंकर सोनी 03. सत्यनारायण सोनी पुत्र सूरजदीन सोनी 04. पवन सोनी पुत्र जगनारायण सोनी नि0गण कस्बा मान्धाता थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़ को थानाक्षेत्र के आर0डी0आर0पी0एस0 डिग्री कालेज के पास सेे गिरफ्तार कर जेल भेजने का दावा पुलिस कर रही है।
COMMENTS