Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मनकापुर एसडीएम की जांच में कोटेदार की मिली अनिमितता, डीएम के निर्देश पर बैरीपुर रामनाथ का कोटा हुआ निलंबित

दिनेश कुमार

गोण्डा। सरकार की सख्ती के बावजूद कोटेदार सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। एसडीएम कीर्ति प्रकाश भारती के द्वारा औचक निरीक्षण में बैरीपुर रामनाथ के कोटेदार के यहां भारी अनिमितता पाये जाने पर एसडीएम ने अपनी जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी डा0 उज्जल कुमार को भेज दिया।


डीएम के अनुमोदन के उपरान्त एसडीएम ने बैरीपुर रामनाथ के कोटेदार गौरीलाल की दुकान का अनुबंध पत्र तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

 

बताते चले तहसील के चंद कदमों पर स्थित गांव सभा बैरीपुर रामनाथ के तमाम ग्रामीणों ने एसडीएम कीर्ति प्रकाश भारती से मिलकर कोटेदार की शिकायत करते हुए आरोप लगाये कि साहब कोटेदार सरकार द्वारा दी जाने वाली प्रधान मंत्री गरीब कल्याण योजना का राशन नही देता है।


जिनकी शिकायतों को संज्ञान लेते हुए एसडीएम ने बैरीपुर रामनाथ गांव में विगत 06 अप्रैल 2022 को क्षेत्र भ्रमण के दौरान आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंच गये। 


निरीक्षण के समय दुकान खुली मिली और वितरण हो रहा था। कार्डधारक पूनम पत्नी वीरेन्द्र, ने बताया राशन तो मिलता है लेकिन चीनी व रिफाइंड नही मिलता है।


कार्डधारक आत्माराम पान्डेय ने एसडीएम से बयान किया कि अगस्त से आज तक मात्र दो बार ही राशन मिला है।शान्ती देवी ने बताया कि बार बार दौडाने के बाद लगातार तीन महीने से राशन नहीं दिया गया।


शैलेन्द्र, अतुल, महेन्द्र,प्रभाकान्त सहित तमाम लोगों ने घटतौली का भी आरोप लगाया। ग्रामीणों ने एक स्वर में कोटेदार पर अनिमितता का आरोप लगाते हुए एसडीएम से कोटेदार के ऊपर कडी कार्यवाई की मांग किये। 


एसडीएम ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच रिपोर्ट बनाकर जिलाधिकारी से दिनांक 7 अप्रैल 2022 को अनुमोदन के पश्चात कोटे की दुकान को निलंबित कर दिया है। 

 

गरीबों की सुविधा के लिए नजदीकी गांव में दुकान हुई संबद्बः

एसडीएम कीर्ति प्रकाश भारती ने पूर्ति निरीक्षक शिव प्रकाश की रिपोर्ट पर पंडितपुर गांव में स्थति दुकान  नंद कुमार पान्डेय के यहां सबंद्ध कर दी गयी है। इस संबन्ध पूर्ति निरीक्षक शिव प्रकाश ने बताया कि एसडीएम के आदेश का अनुपालन कराया जायेगा।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे