Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

करनैलगंज:आलिमत की पढ़ाई पूर्ण होने पर रिफात अली खान की हुई की दस्तारबंदी

रजनीश/ज्ञान प्रकाश

करनैलगंज गोंडा।नौजवान आलीमेदीन स्लामिक स्पीकर रिफात अली खान को गुजिस्ता रोज़ मशहूर दीनी इदारा जामिया इस्लामिया रौनाही फैजाबाद के जसने दस्तारे फजीलत प्रोग्राम में  आलीमत की दस्तरा बांधी गई


जिसके लिए उनके गांव खिंदूरी करनैलगंज गोंडा सहित मित्रों व रिश्तेदारों में खुशी की लहर है जिस पर उन्हें लोग बधाइयां दे रहे हैं। 


रिफ़ात अली खान के वालिद मौलाना हसरत अली खान ने बेटे के सर पर आलिमत की दस्तार बांधने पर खुशी का इजहार करते हुए बेटे की इस्लामी फिकरी रुझहानात व खिताबत में दिलचस्पी को अल्लाह रब्बुल आलामीन का एक नायाब तोहफा करार दिया है।


बीते दिनों उन्होंने बहराइच जिले में मशहूर सायर इमरान प्रतापगढ़ी की एक मुहिम के तहत  तकरीरी मुकाबले में भाग लिया था जिसमें उन्होंने प्रथम स्थान हासिल किया था इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़ कर नहीं देखा लगातार इल्म को बढ़ाने के लिए प्रयासरत रहे और  इस्लामिया रौनाही के जश्न ए दसतार प्रोग्राम में उल्मा के हाथों उन्हें आलिमत की दस्तार से नवाजा गया। 


रिफ़ात अली खान ने अपने असा तजा मुफ्ती मुर्तुजा खान, मुफ्ती शरीफ मिस्बाही, मुफ्ती सलमान रजा खान अजहरी, मौलाना अब्दुल मोईद अजहरी, मुफ्ती मसीरूदीन मिस्बाही, मुफ्ती अकील अहमद मिस्बाह, मौलाना अजहरूददीन जामई वगैरा का शुकरिया अदा किया। 


उन्हें मुबारकबाद पेश करने वालो मैं सहादत अली खान, अजमत अली खान मौलाना आरिफ रजा नानपारवी , शायर अरमान रजा बलरामपुरी, हाफिज असलम खान, मौलाना अतहर जमाई, मौलाना नदीम अतहत फैजी, मौलाना मोहम्मद मुजीब, मौलाना मकसूद आलम, हाफिज हैदर अली, मौलाना आफताब आलम, मौलाना अब्दुल करीम, मौलाना सहनसाह आलम, मौलाना खलीकुर रहमान, मौलाना हसमत अली खान व मोहम्मद आसिफ खान सहित तमाम लोगों ने खुशी का इज़हार किया है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे