Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR:बच्चों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया गुड फ्राइडे


अखिलेश्वर तिवारी

जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज में छात्र छात्राओं ने शुक्रवार को विश्व कला दिवस तथा गुड फ्राइडे हर्षोल्लास के साथ मनाया ।


जानकारी के अनुसार 15 अप्रैल को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज में ‘‘विश्व कला दिवस‘‘ एवं ‘‘गुड फ्राइडे‘‘ मनाया गया। 


विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी नें विश्व कला दिवस एवं गुड फ्राइडे के बारे में छात्र-छात्राओं को बताया कि आज ही के दिन यह दिवस कला एवं सांस्कृति को बढ़ावा देने के लिए इस दिन को हर साल 15 अप्रैल को मनाया जाता है। 

इस दिन हर मनुष्य को कला के प्रति जागरूक किया जाता है। कला लोगों को डिप्रेसन से बचने में मदद करता है। 


विश्व कला दिवस यूनेस्को द्वारा समर्पित एक दिन है। सर्वप्रथम विश्व कला दिवस 2019 में यूनेस्को में मनाया गया था। इस दिन कला में रूचि रखने वालो को अपनी कला का प्रदर्शन करने का मौका दिया जाता है। 

विश्व कला दिवस पहली बार 2012 में 15 अप्रैल को मनाया गया था, तब से आज तक यह कला दिवस मनाया जाता है। 


इसी क्रम में प्रबन्धक ने बताया कि आज के दिन गुड फ्राइडे भी मनाया जाता है। ऐसा माना जाता है कि प्रभु ईसा मसीह (यीशू) के सूली पर लटकायें जानें के बावजूद इस दिन ने मानव जाति के उद्धार का मार्ग प्रस्तुत किया। 


इसके दो दिन बाद ईशा मसीह फिर जीवित होकर रविवार को वापस लौट आये। इसी वजह से इस दिन को गुड कहा गया। जो बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है । 


विद्यालय में विश्व कला दिवस तथा गुड फ्राइडे पर कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । 


कला प्रतियोगिता में विद्यालय के किड्स जोन से तनमय श्रीवास्तव, प्राकेत सिंह, विनायक मिश्रा, मनिक श्रीवास्तव, आस्था मिश्रा, आशिता तिवारी, आराध्या पाण्डेय ने प्रतिभाग किया। 

जूनियर गु्रप से रूद्राक्ष शुक्ला, आयुश श्रीवास्तव, शंशाक पाण्डेय, नित्या शुक्ला, गरिमा चौधरी, मारया, राघवेन्द्र पाण्डेय, आयुश तिवारी, अंशा मिश्रा, शिवेन्द्र, उत्कर्ष सिंह, शशांक पाण्डेय आदि बच्चों ने प्रतिभाग किया। 


सीनियर गु्रप में माशू श्रीवास्तव, फरहत फातिमा, फैजा खान, आयुश श्रीवास्तव, आदर्श शुक्ला, अंश चौधरी आदि छात्रों ने अपनी-अपनी कला का प्रदर्शन किया। 


प्रबन्ध निदेशक डा0 तिवारी ने समस्त छात्र छात्राओं द्वारा बनाये गये कलात्मक चित्र को देखकर उनकी प्रशंसा की, और बताया कि आप लोग अपनी पढ़ाई लिखाई के साथ-साथ कला एवं संगीत के क्षेत्र में भी अपनी-अपनी गुणवत्ता का प्रदर्शन करें। 


इस अवसर पर उप प्रधानाचार्या प्रधानाचार्य शिखा पाण्डेय, संन्तोष श्रीवास्तव व एक्टीविटी इंचार्ज राघवेन्द्र त्रिपाठी सहित शिक्षकगण में टी0एन0 शुक्ला, पूनम चौहान, किरन मिश्रा, लता श्रीवास्तव, नीलम श्रीवास्तव, रूबी त्रिपाठी, अर्चना श्रीवास्तव, प्रियंका शुक्ला, उर्वशी शुक्ला सहित अन्य कई लोगों नें ‘‘विश्व कला दिवस‘‘ एवं ‘‘गुड फ्राइडे‘‘ को उत्साह पूर्वक मनाया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे