Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

पुलिस एवं आबकारी की संयुक्त अंग्रेजी शराब की दुकान में शराब में पानी मिलाकर बेचने के प्रकरण में दो आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल





विनोद कुमार

प्रतापगढ़ के थाना अंतू पुलिस द्वारा निरंतर अभियान चलाकर अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही  क्रम में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 1 सदर  अमित कुमार मय हमराह व थानाध्यक्ष अन्तू  अर्जुन सिंह मय हमराह द्वारा मुखबीर खास की सूचना पर थाना क्षेत्र अन्तू के किठावर बाजार में अंग्रेजी शराब की दुकान में से विक्रेता ज्योति प्रकाश जायसवाल को गिरफ्तार किया गया, मौके से 05 लीटर खुली अवैध शराब 02 थम्सअप तथा एक स्प्राइट की बोतलों में, 10 अदद मैक्डावेल-1 का अवैध जलमिश्रित अद्दा, 45 नकली जिन्दा कैप रायल स्टैग ब्राण्ड, 12 नकली जिन्दा कैप रायल चैलेन्ज ब्राण्ड, विभिन्न ब्राण्डों की 67 खाली शीशिया व बिक्री के कुल 39260/- रुपये  बरामद किया गया ।  


अभियुक्त द्वारा पूछताछ में ज्ञात हुआ कि इसके अलावा 03 अन्य लोग भी इस कार्य में शामिल हैं । इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर  धारा 60, 64 आबकारी अधि0 व 420, 467, 468, 471 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया । 


पुलिस द्वारा उक्त अभियोग से सम्बन्धित 01 और अभियुक्त रोहित सिंह को मुखबीर खास की सूचना पर जनपद प्रयागराज के थाना क्षेत्र कीडगंज के  कीडगंज अंग्रेजी शराब ठेका के पास से गिरफ्तार किया गया । 


01. ज्योति प्रकाश जायसवाल पुत्र स्व0 मोहनलाल जायसवाल निवासी डेरवा बाजार, थाना जेठवारा02. रोहित सिंह पुत्र स्व0 हरिनाथ सिंह निवासी उमरी थाना जेठवारा को स्थानीय थाने पर अभियोग पंजीकृत कर के जेल भेजने का दवा पुलिस कर रही है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे