विनय तिवारी प्रतापगढ़: राजकुमार पाल पूर्व विधायक नवनियुक्त अध्यक्ष अपना दल उत्तर प्रदेश के रूप में अपनी जन्मभूमि प्रतापगढ़ में रामानुज आश्रम...
विनय तिवारी
प्रतापगढ़: राजकुमार पाल पूर्व विधायक नवनियुक्त अध्यक्ष अपना दल उत्तर प्रदेश के रूप में अपनी जन्मभूमि प्रतापगढ़ में रामानुज आश्रम में पहुंचकर धर्माचार्य ओम प्रकाश पांडे अनिरुद्ध रामानुज दास से आशीर्वाद लिया।
इस अवसर पर धर्माचार्य ओम प्रकाश पांडे अनिरुद्ध रामानुज दास एवं नारायणी रामानुजदासी ने आपको भगवान रामानुज का पट्टाभिषेक अंगवस्त्रम, श्रीफल, भगवान श्री जगन्नाथ जी का महाप्रसाद तथा रामानुज पंचांगम प्रदान कर पगड़ी पहनाते हुए आपके मंगलमय जीवन की कामना एवं अपने मिशन में आप कामयाब हो का आशीर्वचन प्रदान किया।
उक्त अवसर पर राजकुमार पाल पूर्व विधायक अध्यक्ष उत्तर प्रदेश अपना दल ने कहा कि विधानसभा चुनाव के समय मैंने इसी रामानुज आश्रम से आशीर्वचन लेकर शंखनाद किया था।
जिसमें हमें भाजपा अपना दल गठबंधन से सदर विधानसभा से विधायक पद हेतु विजयश्री प्राप्त हुई थी। अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्षा अनुप्रिया पटेल जी एवं आशीष पटेल जी के नेतृत्व में भाजपा अपना दल गठबंधन के सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों को जन-जन तक पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी बनती है।
प्रधानमंत्री मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी ने राम मंदिर का निर्माण, कश्मीर में धारा 370 को समाप्त किया। गरीबों के लिए मुफ्त सिलेंडर आयुष्मान कार्ड तथा किसानों के हित के लिए अनेकों कार्य किए।
देश के अंदर सबका साथ सबका विकास का सपना पूरा करने के हम सभी कृत संकल्प हैं। समाज के अंतिम व्यक्ति को न्याय दिलाना गठबंधन की जिम्मेदारी है। जिस जिम्मेदारी को हमारे राष्ट्रीय अध्यक्षा ने विश्वास पूर्वक एक छोटे से कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व सौंपा है।
हम सोनेलाल के सपने को साकार करने के लिए रात दिन संघर्ष करेंगे समाज के हर जाति धर्म वर्ग के लोगों के लिए गरीबों के लिए न्याय दिलाने का सतत प्रयास करेंगे।
प्रतापगढ़ को प्रदेश संगठन के मुखिया की जिम्मेदारी देकर हमारी अध्यक्षा ने सोनेलाल जी के सपने को साकार किया है क्योंकि प्रतापगढ़ उनकी कर्म भूमि रही है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से संतोष दुबे पूर्व सभासद, इं आलोक द्विवेदी, नारायणी रामानुज दासी डॉ अवंतिका पांडे, डॉ अंकिता पांडे, विश्वम प्रकाश पांडे, रमाशंकर सिंह देश सेवक चंद्र प्रकाश पाल, राम बहादुर सिंह पूर्व प्रधान सहित अनेक भक्त गण मौजूद रहे।
COMMENTS