रजनीश/ज्ञान प्रकाश करनैलगंज(गोंडा)। अपने कर्तव्यों के साथ-साथ आम जनमानस की सहायता हेतु मानवीय कार्यों में भी करनैलगंज पुलिस बढ़-चढ़कर प्रतिभ...
रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। अपने कर्तव्यों के साथ-साथ आम जनमानस की सहायता हेतु मानवीय कार्यों में भी करनैलगंज पुलिस बढ़-चढ़कर प्रतिभाग कर रही है।
रविवार को कस्बा चौकी पर तैनात मुख्य आरक्षी एजाज अहमद को दो मोबाइल फोन चौक घंटाघर के पास पड़ा मिला।
उक्त मोबाइल के बारे में पता चला कि करनैलगंज बाजार में खरीदारी करते समय फूलमती पुत्री छांगुर निवासी ग्राम सुदईपुरवा दत्तनगर की दो मोबाइल सैमसंग व जियोफोन घंटाघर के पास गिर गया था।
कस्बा चौकी प्रभारी दिवाकर मिश्र ने बताया उक्त दोनों मोबाइल को फूलमती के भाई विवेक कुमार पुत्र छांगुर को कस्बा चौकी पर बुलाकर सुपुर्द कर दिया गया।
वहीं अपना खोया हुआ फोन पाकर विवेक ने प्रसन्नता व्यक्त की तथा मित्र पुलिस की कार्यशैली व ईमानदारी की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया।
COMMENTS