रजनीश/ज्ञान प्रकाश करनैलगंज(गोंडा)। विद्युत उपकेंद्र करनैलगंज पर तैनात संविदाकर्मी लाइनमैन की पिटाई कर दी गई। कर्मचारी रामराज गौतम निवासी ग...
रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। विद्युत उपकेंद्र करनैलगंज पर तैनात संविदाकर्मी लाइनमैन की पिटाई कर दी गई।
कर्मचारी रामराज गौतम निवासी ग्राम चकरौत ने मुख्यमंत्री पोर्टल के माध्यम से पुलिस अधीक्षक को ऑनलाइन प्रार्थना पत्र भेजा है।
जिसमे कहा गया है कि ग्राम शीशामऊ के मजरा कोटिया निवासी एक महिला ने फोन करके सूचित किया कि यहां की फ्यूज उड़ गई है। जिससे गांव की विद्युत सप्लाई बाधित है।
वह ग्राम शीशामऊ के मजरा कोटिया पहुंचा और पोल पर चढ़कर ट्रांसफार्मर में फ्यूज जोड़ने व लाइन मरम्मत का कार्य करने लगा।
उसी बीच उसी गांव का निवासी एक व्यक्ति लाठी लेकर पहुंचा। बिना किसी कारण के जाति सूचक शब्दो का प्रयोग करके गाली देने लगा। मना करने पर उसने लाइन मैन के पैर में लाठी से वार कर दिया।
फ्यूज जोड़ने व लाइन मरम्मत का कार्य छोड़कर नीचे उतर आया। जिस पर व्यक्ति ने जान से मार डालने की धमकी देते हुये उसे लाठी लेकर दौड़ा लिया।
हल्ला गुहार सुनकर गांव के साथ आस पास के तमाम लोग आकर तमाशाबीन बने देखते रहे। लाइनमैन का आरोप है कि उसने विभाग के अवर अभियंता को फोन पर सूचित किया।
जिस पर उन्होंने डायल 112 की पुलिस को घटना से अवगत कराया। पुलिस के पहुंचने पर वह मौके से भाग निकला।
उसने घटना की तहरीर कोतवाली में दिया, मगर कोई कार्रवाई नही हुई। पीड़ित लाइनमैन ने मुकदमा दर्ज कराकर कार्रवाई कराने की मांग की है।
कोतवाल सुधीर सिंह ने बताया कि प्रकरण के बारे में उन्हें कोई जानकारी नही है। फिर भी यदि ऐसा है तो प्रकरण की जांच कराकर कार्रवाई की जायेगी।
COMMENTS