रजनीश/ज्ञान प्रकाश करनैलगंज(गोंडा)। टीम ने आधा दर्जन मदरसों की जांच की। जिलाधिकारी द्व...
रजनीश/ज्ञान प्रकाश करनैलगंज(गोंडा)। टीम ने आधा दर्जन मदरसों की जांच की। जिलाधिकारी द्वारा गठित की गई अधिकारियों की टीम ने क्षेत्र के 6 मदरसों की जांच की।
शुक्रवार को नायब तहसीलदार अवनीश सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी सीमा पांडेय व अवर अभियंता की टीम ने शिक्षा क्षेत्र करनैलगंज अंतर्गत संचालित 6 मदरसों की जांच की।
जिसमे मदरसा वीर अब्दुल हमीद ग्राम बबुरास, मदरसा इस्लामिया दारुल उलूम दिनारी, मदरसा इस्लामिया स्कूल कंजेमऊ, बाबू सिद्दीक मेमोरियल इस्लामिक स्कूल जहाँगीरवा, मदरसा इस्लामिया अहिरौरा व मदरसा इस्लामिया बकाइया मौहर सामिल है।
अधिकारियों की टीम ने मदरसा भवन की लंबाई चौड़ाई, भूमि स्वयं की है अथवा किराये की, मान्यता की कांपी, समिति का बाइलॉज व प्रमाण पत्र सहित अन्य अभिलेखों की गहनता से जांच करती नजर आई।
मोहसिन खान, कौशलचंद गोस्वामी, सुरेश कुमार गोस्वामी, नन्दिनी देवी, किरन देवी, बाबूलाल, कुलदीप शुक्ला आदि मौजूद रहे।
COMMENTS