Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

रानीगंज पुलिस एवं स्वाट टीम को मिली बड़ी कामयाबी,महज 18 घण्टे के अंदर मुठभेड़ कर दुकानदार को गोली मारने वाले आरोपियों को दबोचा


पुलिस अधीक्षक


वेदव्यास त्रिपाठी

प्रतापगढ़ से थाना रानीगंज में पुलिस मुठभेड़ में उक्त घटना से सम्बन्धित 03 अभियुक्त गिरफ्तार (गिरफ्तार अभियुक्तों में 02 अभियुक्तों के पैर में लगी गोली) , अभियुक्तों के पास से तमंचा /कारतूस बरामद किया गया कल दिनांक 05.06.2022 को समय लगभग रात्रि 08ः00 बजे लील्हा, रानीगंज बाजार में अमित इलेक्ट्रानिक दुकान पर बैठे दुकानदार अशोक कुमार मौर्य उम्र करीब 48 वर्ष पुत्र बचई लाल मौर्य को मोटर साइकिल सवार 03 अज्ञात बदमाशों द्वारा दुकान में घुसकर गोली मार दी गई थी।


गोली दुकानदार के दाहिने पैर के घुटने पर लगी थी, गोली मारकर बदमाश मौके से फरार हो गये थे । वर्तमान में घायल का इलाज चल रहा है, स्थिति सामान्य है ।

इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर 182/22 धारा 307, 386 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था ।

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़  सतपाल अंतिल द्वारा उक्त घटना के अनावरण हेतु कई टीमें गठित कर लगायी गई थी, सभी टीमों को कड़े निर्देश दिये गये थे । 


उक्त टीमों द्वारा निरन्तर कड़ी मेहनत करते हुए साक्ष्य संकलन/पतारसी/सुरागरसी की जा रही थी, 


इसी क्रम में आज दिनांक 06.06.2022 को प्र0नि0 रानीगंज  सर्वेश सिंह मय हमराह व प्रभारी स्वाट टीम प्रतापगढ़, उ0नि0 सुनील सिंह मय स्वाट टीम के द्वारा मुखबीरखास की सूचना पर थाना क्षेत्र रानीगंज के ग्राम लक्षीपुर से चौहर्जन जाने वाले मार्ग पर सराय रतऊ मोड़ के पास उक्त घटना से सम्बन्धित तीनों बदमाशों से पुलिस मुठभेड़ हो गई जिसमें 02 बदमाश घायल हो गये । 


पुलिस टीम द्वारा तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से तमंचा /कारतूस व 01मोटर साइकिल सीडी डीलक्स बरामद किया गया है।


पुलिस मुठभेड़ में अभियुक्त इकरार को बायें व अभियुक्त अब्दुल हसीब को दाहिने पैर पर गोली लगी है, जिनका इलाज कराया जा रहा है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे