Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मनकापुर संचार विहार आईटीआई लिमिटेड में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस


वीडियो


आर के गिरी

गोण्डा: 21 जून 2022 मंगलवार को आईटीआई  चिकित्सालय के हाल में 8 वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बड़े उत्साह पूर्वक मनाया गया।


इस अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का शुभारंभ आईटीआई लिमिटेड के इकाई प्रमुख अजय कुमार श्रीवास्तव, मानव संसाधन प्रमुख संजीव अरोड़ा, उपमहाप्रबंधक ओमप्रकाश, आलोक कुमार गुप्ता, आफीसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष जे के श्रीवास्तव, महामन्त्री नदीम जाफरी द्वारा द्विप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

इससे पहले आयुष मंत्रालय द्वारा योग से सम्बंधित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिखाया गया। इस अवसर पर  डॉ श्रीमती सुनीता रानी, सहायक प्रबन्धक श्रीमती मनोरमा सिंह, विनोद श्रीवास्तव, कर्मचारी संघ के उपाध्यक्ष गुरूबक्स, राजेश सक्सेना, जिला महिला योग प्रभारी उर्मिला कर्मकार उपस्थित रही।

मुख्य योग शिक्षक गिरीश शर्मा, मानवेन्द्र कर्मकार, निर्मला चौधरी ने सभी आसन, सूक्ष्म क्रियाएं एवं प्रणायामों के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हुए अभ्यास कराया।

पतंजलि योग पीठ हरिद्वार से प्रशिक्षित मुख्य योग शिक्षक बी एल सिंह, राम लखन वर्मा (मी.प्र.), श्रीमती वंदना उपाध्याय, योगेंद्र यादव सहित कई महिला एवं पुरूष योग टीचर उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि अजय कुमार श्रीवास्तव ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस बृह्मण्ड मे योग विद्या में इतनी ताकत है जिससे कई बीमारियों को दूर किया जा सकता है साथ ही बुजुर्गों एवं बच्चों को भी योग अवश्य करना चाहिए जिससे जीवन मे उन्नति कर सकें और मुस्कराहट बनी रहे एवं सभी लोग स्वस्थ रहे निरोग रहे।

उपस्थित सभी को यह संकल्प भी दिलाया गया कि मैं प्रतिदिन योग करूंगा। 


अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह में उपमहाप्रबंधक मानव संसाधन प्रमुख संजीव अरोड़ा ने उपस्थित सभी योग शिक्षकों, योग साधकों एवं सचार विहार के लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया। 


सभी अतिथियों का स्वागत एवं मंच संचालन आईटीआई के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ यू के विशेन ने किया। 


अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में केंद्रीय विद्यालय, कम्प्यूटर डिवीजन, विद्युत विभाग एवं अस्पताल के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा। 


8वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम समारोह में सैकड़ों की संख्या में योग साधक मौजूद रहे। समारोह के अंत मे राष्ट्रीय गान प्रस्तुत किया गया।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे