वेदव्यास त्रिपाठी प्रतापगढ़। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षा परिणाम को लेकर शहर के शुकुलपुर शक्ति नगर स्थित आनन्द वन इंटरमी...
वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षा परिणाम को लेकर शहर के शुकुलपुर शक्ति नगर स्थित आनन्द वन इंटरमीडिएट कॉलेज में प्रधानाचार्य राघवेंद्र नाथ शुक्ल द्वारा मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित कर उनके उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जीवन में उन्नति के लिए शिक्षा महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। मेधावी
युवाओं के कंधों पर हमारा भविष्य टिका हुआ है। कड़ी मेहनत करने वाले कभी निराश नहीं होते।
इस दौरान इण्टरमीडिएट परीक्षा में विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल करने वाली आस्था सिंह,अनन्दी पाण्डेय,राजमणि शुक्ल,खुशी मिश्रा,शुभांशु विश्वकर्मा, सौम्या पाण्डेय व हाई स्कूल में शिवांगी विश्वकर्मा,वैष्णवी सिंह, अंशिका शुक्ला,अन्तिमा गौड़,शालू शर्मा,शिवानी व विकास गौड का मुंह मीठा करा कर सम्मानित किया।
इस दौरान विद्यालय की शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
COMMENTS