सामुदायिक शौचालय ग्राम प्रधान व सचिव की सरपरस्ती से लावारिस हो गया सलमान असलम बहराइच। विकासखंड चित्तौरा के ग्राम पंचायत इटकौरी में सामुदायि...
सामुदायिक शौचालय ग्राम प्रधान व सचिव की सरपरस्ती से लावारिस हो गया
सलमान असलम
बहराइच। विकासखंड चित्तौरा के ग्राम पंचायत इटकौरी में सामुदायिक शौचालय चारों खाने चित पड़ा हुआ है जी हां सुनने में तो बड़ा अटपटा लग रहा है लेकिन यहां पर कुछ ऐसा ही सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है।
यह पर प्रधानमंत्री के आदेशों को दरकिनार कर रहे हैं प्रधान व सेक्रेटरी ग्राम पंचायत में बना सामुदायिक शौचालय पड़ा है लावारिस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नारा है कि एक कदम स्वच्छता की ओर वहीं पर ग्राम पंचायत इटकोरी
के ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी बने है अनजान लगभग कई लाखों से बना सामुदायिक शौचालय अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना को तार-तार करते दिख रहे हैं ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी आपको बताते चलें की ताजा मामला जनपद बहराइच के विकासखंड चित्तौरा अंतर्गत ग्राम पंचायत ईटकौरी का है ।
जहां पर कई लाखों से बना सामुदायिक शौचालय अभी तक चालू नहीं करवाया गया है और प्रधानमंत्री के आदेशों को पालन करने में नाकाम दिखे प्रधान व सेक्रेटरी अब आखिर सवाल यह उठता है कि ऐसे कब तक लावारिस पड़ा रहेगा सामुदायिक शौचालय या फिर ग्रामीणों को मिलेगी शौचालय की व्यवस्था।
COMMENTS