Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

तरबगंज थाना पर हुआ समाधान दिवस का आयोजन




रमेश कुमार मिश्र..

तरबगंज गोण्डा।तरबगंज थाने पर एसडीएम की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमे काफी संख्या में फरियादियों ने समाधान दिवस में पहुँचकर शिकायत दर्ज कराई वही शिकायत का ब्यौरा पूछने पर भड़क उठी महिला सिपाही कहा शिकायत गुप्त रखी जाती है हम नही बता सकते है।


बताते चले की गोण्डा जिले के तरबगंज थाने पर समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता एसडीएम तरबगंज सत्रुहन पाठक ने की जिसमे काफी संख्या में फरियादियों ने जमीन सम्बंधित मामले की शिकायत दर्ज कराई जिसमे एक भी समस्या का समाधान नही हो सका जिसका कारण लेखपाल राजस्वनीरिक्षक की कमी नजर आई ।


वही अहम बात ये रही की समाधान दिवस की समाप्ति पर शिकायत का पंजीकरण कर रही महिला सिपाहियों से पूछा गया की कितनी शिकायते आई जिस पर महिला सिपाहियों ने भड़कते हुए कहा हम नही बतायेगे ये शिकायते गुप्त रखी जाती है।


अब सवाल ये उठरहा है की क्या सरकार का कोई नया नियम आया है जो पत्रकारो को शिकायत के बारे में बताने से रोका गया है जब शिकायते गुप्त रखी जायेगी तो समाधान कैसे होगा जो चर्चा का विषय बना हुआ है।


 जबकि एसडीएम सत्रुहन पाठक शिकायतों के समाधान पर जोर देते रहे है और थानाध्यक्ष मनोज पाठक भी शिकायत के निस्तारण पर सक्रिय दिख रहे थे फिर भी बेलगाम महिला सिपाहियों के जबाब से पत्रकारो में रोष व्यापत हो गया है।



इस समाधान दिवस में एसडीएम सत्रुहन पाठक के साथ नायबतहसीलदार रंजन वर्मा सीओ संसारसिंह राठी,थानाध्यक्ष मनोज पाठक सहित थाना व तहसील का स्टाप मौजूद था।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे