Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ व्यक्ति की मौत


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के थाना पचपेड़वा क्षेत्र में पचपेड़वा नगर निवासी दो व्यक्तियों के पिता एक अधेड़ व्यक्ति अरमान कुरेशी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने के बाद मृतक के भाई ने थाने में तहरीर देकर हत्या की आशंका जताई है । मृतक के भाई की तहरीर पर पचपेड़वा पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा सभी पहलुओं की छानबीन शुरू कर दी है ।

10 जून की रात्रि मृतक अरमान कुरेशी के कमरे से रोने की आवाज सुनाई दी, भाइयों और पड़ोसियों ने दरवाजा खोलने को कहा, लेकिन अंदर से मृतक की बेटी हिना और नरगिस ने दरवाजा नहीं खोला । कुछ लोगों ने बताया कि अभी अभी मौलाना शराफत अली कमरे के अंदर गया है । भाइयों ने 100 नंबर पुलिस को बुलाया, पुलिस पिछले दरवाजे के रास्ते से घर के अंदर गई तो देखा अरमान कुरेशी दर्द से तड़प रहा था, उसके मुंह में कोई पदार्थ खिलाया गया था और वह बोल नहीं पा रहा था । परिजनों ने पुलिस की मदद से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पचपेड़वा में भर्ती कराया, जहां से उसे बलरामपुर जिला चिकित्सालय के लिए रिफर किया गया । जिला चिकित्सालय के डॉक्टरों ने उन्हें लखनऊ के लिए रेफर किया, लखनऊ ले जाते समय रास्ते में अरमान कुरेशी की मौत हो गई । मृतक के भाई अब्दुल रहमान ने मौलाना शराफत अली पर हत्या का आरोप लगाते हुए इस संबंध मे तहरीर थाना पचपेड़वा में दिया है । थाना पचपेड़वा की पुलिस ने मौलाना शराफत अली को हिरासत में ले लिया है तथा लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के भाई द्वारा बताया जा रहा है कि मृतक की बेटी के साथ मौलाना का आशनाई का चक्कर है । मृतक अरमान बाहर रहता था ,अभी एक सफ्ताह पहले घर आया था । मौलाना शराफत का उसके घर आने जाने से अरमान अपनी बेटियो से नाराज रहता था । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार 10 जून की रात्रि मौलाना मृतक के बेटियो से मिलने उसके घर आया । मृतक अरमान रात्रि में घर आने से मौलाना से नाराज हो गया । मौलाना और उसकी दोनो बेटियां अरमान को घर के अंदर बंद कर दिया । कुछ देर बाद अरमान का घर के अंदर से रोने की आवाज आई । बाहर से मृतक के भाई और भतीजे ने दरवाजा खोलने के लिए कहा लेकिन मृतक की बेटी और मौलाना ने दरवाजा नहीं खोला । दरवाजा न खोलने पर 112 नंबर डायल किया गया । मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने पीछे के रास्ते से दरवाजा खुलवाया, तो अरमान गंभीर हालत में तड़पता हुआ पाया गया, जिसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए भेजा गया । पुलिस क्षेत्राधिकारी कुंवर प्रभात सिंह ने जानकारी दी है कि मृतक के भाई अब्दुल रहमान की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है । लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर सभी पहलुओं की जांच कराई जा रही है । उन्होंने बताया कि मौलाना पर लगाए गए आरोपों की भी जांच कराई जा रही है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत के कारणों का भी खुलासा हो सकेगा ।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे