गौरव तिवारी प्रतापगढ़। जनपद प्रतापगढ़ के जिन व्यक्तियों का आस-पास के क्षेत्रांं में आतंक व भय व्याप्त है और उनके विरूद्ध कोई भी व्यक्ति कुछ बो...
गौरव तिवारी
प्रतापगढ़। जनपद प्रतापगढ़ के जिन व्यक्तियों का आस-पास के क्षेत्रांं में आतंक व भय व्याप्त है और उनके विरूद्ध कोई भी व्यक्ति कुछ बोलने अथवा साक्ष्य देने का साहस नही करता है ऐसे 07 व्यक्तियों को अपर जिला मजिस्ट्रेट त्रिभुवन विश्वकर्मा ने गुण्डा नियंत्रण अधिनियम की धारा-3(3) के तहत जनपद की सीमा से 06 माह के लिये निष्कासित कर दिया है। उन्होने थाना लालगंज ग्राम शीतला बक्स का पुरवा खण्डवा के भारत लाल पटेल सुत छोटेलाल व सचिन गौतम सुत हरिश्चन्द्र तथा ग्राम खण्डवा के फूलचन्द्र सुत गंगन, थाना रानीगंज ग्राम थरिया के रामनाथ सरोज सुत जयकरन सरोज व थाना मानधाता ग्राम रामनगर के मुकेश पटेल सुत आनन्द कुमार, कुन्दन पटेल सुत जोखूलाल व अमर बहादुर सुत जोखूलाल को 06 माह के लिये जिला बदर किया है।
COMMENTS