Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मनकापुर पुलिस में डीआईजी के निर्देश पर दो लोगों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज



राजू शुक्ला 

मनकापुर गोण्डा। डीआईजी के निर्देश पर दो लोगों के खिलाफ जालसाजी ,जानमाल की धमकी के आरोप में मुकदमा पंजीकृत किया गया ।


मामला मनकापुर क्षेत्र के बेनीपुर निवासी जय प्रकाश शर्मा पुत्र राम प्रकाश शर्मा ने डीआईजी के यहा शिकायती पत्र देकर आरोप  लगाया है कि शिव शंकर यादव पुत्र रामदीन यादव निवासी चांदपुर बरसैनिया  व दीपक यादव जो कि शिव शंकर यादव के रिश्तेदार हैं। 


इन लोगों ने जीवन अमृत माइक्रो क्रेडिट फाउन्डेसन  बैंक में खाता खोल कर बैंक में जय प्रकाश को एजेंट बना दिया।


इसके बाद बैंक के अधिकारियों ने मीटिंग करके अन्य लोगो का खाता खोलने व रुपये जमा करने का दबाव बनाने लगे मना करने पर आरोपी शिव शंकर यादव ने शपथ पत्र देकर कहा कि अगर भविष्य में बैंक बंद हो जाता है तो शिव शंकर यादव अपनी चल अचल समपत्ति बेचकर सभी का भुगतान कर देगा। 


जिसमें एजेंट होते हुए शर्मा ने दो लाख रूपये अपना जमा किया वही अन्य लोगों के 12 लाख रूपये जमा कराया। बैंक बंद हो जाने पर भी शिव शंकर रूपये जमा कराता रहा।


जब लोगो द्वारा  अपने अपने रूपये मांगे जाने  लगे  तो आरोपी शिवशंकर ने कहा 2022 तक सभी का बकाया रूपया भुगतान कर देगें। तब से आज तक टाल मटोल करते रहे।02 जुलाई 2022 को जब जमाकर्ताओ को लेकर जय प्रकाश शिव शंकर यादव के पास पहुंचा तो गाली देते हुए जान माल की धमकी भी दी गयी। 


तब जय प्रकाश शर्मा द्वारा डीआईजी के समक्ष पेश हो न्याय की गुहार लगाई गई थी ।इस मामले में शिव शंकर यादव,दीपक यादव के खिलाफ जालसाजी सहित विभिन्न धाराओ में मामला दर्ज किया गया है। 


कोतवाल मनोज कुमार राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना एसआई शिवकुमार यादव को दी गयी है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे