Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सूफी अतीके मिल्लत उर्स पर मांगी गयी मुल्क में अमन व तरक्की के साथ सकूनियत की दुआ



गौरव तिवारी

लालगंज, प्रतापगढ़। नगर के खानापट्टी स्थित मदरसा दारूल उलूम बाबुन्नवी के अहाते में शुक्रवार को उर्से सूफी अतीके मिल्लत का पन्द्रहवां फातेहा दुवाओं के बीच सोल्लास मना दिखा। 


सालाना फातेहा हजरत अतीके मिल्लत अलैह रहमा रिजवां के मौके पर जुटे अकीदतमंदों ने मुल्क की अमनों शांति तथा सकूनियत व तरक्की की दुआ मांगी। 


जलसे में बड़ी तादात में जुटे हिन्दू तथा मुसलमान जमात के लोगों ने अतीके मजार पर चादरपोशी व गुलपोशी की। दो दिनी जलसे की सदारत करते हुए हजरत मौलाना रहमानी मियां ने लोगों से अतीक साहब के बताये गये नेकी के रास्ते तथा गरीबों व असहायों की मदद में जज्बे की मजबूती पर जोर दिया। 


उन्होेंने गरीब बच्चों की तालीम व उनके पालन पोषण को लेकर भी अतीक साहब के रास्ते को नजीर ठहराया। लालगंज टाउन एरिया के चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी तथा राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी एवं इलाकाई विधायक आराधना मिश्रा मोना की ओर से मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने खास तौर पर चादरपोशी की। 


जलसे में ओलमाएं केराम व शायरों ने नात तथा तकरीर पेश किया। जलसे में इलाकाई लोगों के साथ पड़ोस के प्रयागराज, अमेठी, सुल्तानपुर, बाराबंकी, रायबरेली, लखनऊ के भी जायरीन व सूफी मौलाना जुटे दिखे। 


जलसे का आगाज बेलाल रहमानी ने किया। इस मौके पर सभासद मोकीम खॉन, अब्दुल लतीफ खॉन, मतलूफ खॉन, जर्रार अहमद, अम्मार रहमानी, सईद खॉन, वकार अहमद, मेराज अहमद, निजाज, गुडडू, आबिद रजा, नसीर खान, शकील खान, वसीम खान, वज्मी इलाहाबादी, विनय पाण्डेय, सोनू मिश्र आदि रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे