Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

हापुड शहर में धूमधाम से निकली भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा




भगवान जगन्नाथ के रथ को खींचने के लिए भक्तों में मची होड़

सुनील गिरि

हापुड:: - जनपद हापुड़ में आज भगवान श्री जगन्नाथ रथ यात्रा सेवा समिति द्वारा भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा का आयोजन किया गया।


 भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा हापुड़ में पिछले करीब 22 वर्षों से निकाली जा रही है जिसको यहां सभी भक्तजन बड़ी धूमधाम से निकाल कर धर्म लाभ उठाते हैं ।


आपको बता दें आज प्रात काल से ही भगवान श्री जगन्नाथ रथ यात्रा की शुरुआत पुराना बाजार स्थित शिव मंदिर से बड़ी धूमधाम व भजनों के साथ शुरू की गई जिसका विश्राम चंडी मंदिर रोड श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में होगा साथ ही आपको बता दें हापुड़ को मिनी वृंदावन के नाम से भी जाना जाता है ।


क्योंकि यहां पर सभी धार्मिक आयोजन समय समय पर बड़ी ही धूमधाम से मनाये जाते हैं चाहे वह कृष्ण जन्माष्टमी हो या फिर भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा आज रथ में भगवान श्री जगन्नाथ जी बलदेव जी व सुभद्रा जी को विराजमान कराया गया और उसके बाद भक्तों ने बड़े-बड़े रसों के सहारे इस रथ को खींचना प्रारंभ किया भक्तों में जहां भगवान जगन्नाथ के रथ को खींचने की आपस में होड़ मची थी ओर चारों तरफ जय जगन्नाथ के नारों से पूरा शहर भक्ति में हो गया साथ ही श्री जगन्नाथ रथ यात्रा सेवा समिति द्वारा करीब 15 से 20 हजार भक्तों के लिए महाभोग भी तैयार कराया जाता है।


 जिसमे करीब 11 तरहा के व्यजन शामिल होते है जो भगवान जगन्नाथ को महा भोग लगने के बाद प्रारंभ कर दिया जाता है ।


जिसके बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान जगन्नाथ के इस भोग को ग्रहण करते हैं तो वही जगन्नाथ रथ यात्रा सेवा समिति के एक सेवक ने बताया की पिछले करीब 22 वर्षों से हापुड़ में हम श्री भगवान जगन्नाथ जी की रथ यात्रा धूमधाम से निकाल रहे हैं 


लेकिन कोरोनावायरस में हमने इस प्रोग्राम को केवल 100 लोगों के बीच ही संपन्न किया था हालांकि उस समय रथ यात्रा को हम लोगों ने किया तो था लेकिन जो आनंद अन्य रथ यात्राओं में आता है ।


जिसमें इतने अधिक संख्या में भक्तजन पहुंच कर भगवान जगन्नाथ की सेवा व भक्ति करते हैं उससे मन अभिभूत हो जाता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे