Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...राष्ट्रीय सुरक्षा व पुलिसिया कार्यशैली को लेकर एडीजी गंभीर


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को जिला मुख्यालय पहुंचे अपर पुलिस महानिदेशक अखिल कुमार ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए सीमा की सुरक्षा, जन सहभागिता तथा पुलिसिया कार्यशैली में सुधार की आवश्यकता पर बल दिया है । उन्होंने पुलिस ऑफिस में नवनिर्मित वीडियो कॉन्फ्रेसिंग रूम का लोकार्पण भी किया ।


अपर पुलिस महानिदेशक अखिल कुमार ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि भारत नेपाल की खुली सीमा पर सुरक्षा को लेकर काफी सतर्कता की आवश्यकता है । उन्होंने कहा कि लंबी खुली सीमा दुरूह रास्ते तथा जंगली क्षेत्र होने के कारण इंटेलीजेंस की सतर्कता नितांत आवश्यक है । सीमावर्ती क्षेत्रों में राष्ट्रीय सुरक्षा की दृष्टि से जन सहभागिता पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि कवच नाम से योजना शुरू की गई है, जिसके तहत सीमा से 10 किलोमीटर तक के गांव में लोगों को सुरक्षा समितियों के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है । समितियों के लोग सीमा पार से किसी भी प्रकार की गड़बड़ी से संबंधित थानों के पुलिस को अवगत कराएंगे । उन्होंने पुलिस थानों पर रिपोर्ट ना दर्ज होने की बात स्वीकार करते हुए कहा कि थानाध्यक्षों के साथ बैठक में इस बात को स्पष्ट कर दिया गया है कि थाने पर आने वाले हर फरियादी की रिपोर्ट दर्ज की जाए तथा विवेचना के बाद गलत सही का निर्णय किया जाए ।उन्होंने त्रिनेत्र योजना का जिक्र करते हुए जिले के सम्मानित जनप्रतिनिधियों, संभ्रांत नागरिकों, प्रतिष्ठानों तथा संस्थाओं से अपील किया है कि वह लोग जिले के विभिन्न चौराहों को गोद ले और चौराहों पर सीसीटीवी लगवा कर सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग प्रदान करें । उन्होंने आम नागरिकों से अपील किया कि अपने घरों के बाहर कम से कम एक सीसीटीवी कैमरा सुरक्षा की दृष्टि से जरूर लगाएं । अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शक्तिपीठ देवीपाटन की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अपग्रेड विशेष कार्य योजना बनाए जाने के लिए जानकारी एडीजी द्वारा दी गई । उन्होंने जानकारी दी कि जिले का आइजीआरएस पोर्टल पर शिकायतों के निस्तारण का ग्राफ काफी खराब है, जिसे सुधार करने की तत्काल आवश्यकता है । एडीजी ने बताया कि प्रदेश स्तरीय माफियाओं पर सभी जगह कार्रवाई की जा रही है ।उन्होंने संतोष जाहिर करते हुए कहा कि बलरामपुर में एक प्रदेश स्तरीय माफिया था, जिसके विरुद्ध बलरामपुर पुलिस आज की कार्यवाही कर रही है, आगे भी की जाती रहेगी । उन्होंने माना कि पुलिस विभाग वर्षों से आंकड़ों पर चल रहा है, जिसे समाप्त करने की जरूरत है । उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि आंकड़ों से नहीं कार्य से विभाग की पहचान होनी चाहिए । जनता का विश्वास पुलिस के प्रति सकारात्मक हो यही हमारी प्रमुख उपलब्धि होगी । पुलिस से आम जनता खुश रहे तथा अपराधी व माफिया खौफ में रहे यह हमारे विभाग की उपलब्धि होगी । उन्होंने अपने विभाग के लोगों से भी अपील किया कि मित्र पुलिस की भावना से कार्य करें ।जनता और पुलिस के बीच के संबंध काफी मधुर व सकारात्मक होने चाहिए । वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव, पुलिस क्षेत्राधिकारी वरुण कुमार मिश्र व अन्य कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे