Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...पालिका परिसर में हुई मोहर्रम की तैयारी बैठक




अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के नगर पालिका परिषद विभिन्न त्योहारों से पूर्व तैयारी बैठक आयोजित करके संबंधित आयोजक कमेटीयों से सुझाव लेते हुए कमियों को दूर करने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित करने की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए शुक्रवार को नगर पालिका परिसर में अध्यक्ष प्रतिनिधि शाबान अली की मौजूदगी में मोहर्रम से पूर्व तैयारी बैठक का आयोजन किया गया ।


जानकारी के अनुसार 29 जुलाई को नगर पालिका प्रांगण में ताजियादारो, आलमदारो तथा सद्दादारों की कमेटियों के पदाधिकारियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों तथा गणमान्य नागरिकों की बैठक आयोजित की गई ।बैठक में बतौर मुख्य अतिथि सैयद अहमद रजा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में मुफ्ती अब्दुल सलाम, अब्दुल रहीम मुशाहिदी, मोहम्मद हसन, हाफिज अनवर, मौलाना अब्दुल जब्बार, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर वरुण मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर संजय दुबे, तहसीलदार सदर, पालिका अधिवक्ता राधेश्याम मिश्र, अध्यक्ष प्रतिनिधि शाबान अली, अधिशासी अधिकारी डॉ देवेंद्र व सभासदों द्वारा माल्यार्पण तथा साफा पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया गया । अध्यक्ष प्रतिनिधि शाबान अली ने बताया कि नगरपलिका की परंपरा रही है कि दुर्गा पूजा, दशहरा, ईद, मुहर्रम, बारावफात तथा होली सहित विभिन्न समुदायों के प्रमुख त्योहारों से पूर्व संबंधित समितियों के पदाधिकारियों को आमंत्रित करके उनसे सुझाव लेकर बेहतर सफाई, पेयजल व पथ प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाती है । इसी कड़ी में मोहर्रम से पूर्व ताजियादारो, आलमदारो व सद्दादार कमेटियों की पदाधिकारियों के साथ मीटिंग आयोजित की गई ।कमेटियों के पदाधिकारियों से मिले सुझाव के अनुरूप संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है । निर्देश दिया गया है कि मोहर्रम जुलूस के मार्गों व इमाम चबूतरे के आसपास साफ सफाई कराकर चूने का छिड़काव कराया जाएगा । कर्बला के चारों तरफ साफ सफाई कराकर चूने का छिड़काव कराने हेतु निर्देशित किया जा चुका है । पर्व के दौरान सफाई, पेयजल, पथ प्रकाश की व्यवस्था बेहतर ढंग से नगर पालिका द्वारा कराई जाएगी । उन्होंने बताया कि विद्युत कटौती से नगर को मुक्त रखने के लिए दसवीं मोहर्रम के दिन वीर विनय चौराहे पर 4:00 बजे से वाहनों के प्रवेश को प्रतिबंधित किये जाने हेतु जिला अधिकारी, पुलिस अधीक्षक तथा अधिशास भियंता विद्युत विभाग को पत्र प्रेषित कर अनुरोध किया गया है। सातवीं के दिन अलीबाग हरबंशपुर में बड़ा मेला लगता है, जिसके लिए चार टैंकर पानी प्याऊ के रूप में व्यवस्था कराई जाएगी । बैठक में सभासद गीता, ध्रुवजी, नजीर राइनी, अंजुम परवीन, हसनैन, विनोद गिरी, कमलेश सिंह, आयशा खातून, संजय मिश्रा, रेनू मिश्रा, मोहम्मद वकील अंसारी, अनीता त्रिपाठी, कलीमुन्निसा, राघवेंद्र कांत सिंह, यास्मीन बानो, सुभाष पाठक, खालीउर्रहमान, तरन्नुम बानो, सदानंद सिंह, पुनीत मिश्रा, शबाना आज़मी कुमुद तिवारी, मोहम्मद शरीफ, माधव प्रसाद कश्यप, कुलदीप कुमार वर्मा, हरीश चंद्र गोयल, पंकज गुप्ता, कृष्ण कुमार तिवारी, रामप्यारे कश्यप व प्रमोद कुमार सिंह सहित नगर पालिका के अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे