Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

करनैलगंज:मतदाताओं के नाम को आधार कार्ड से जोड़ने की कवायद शुरु



रजनीश / ज्ञान प्रकाश 

करनैलगंज(गोंडा)। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर निर्वाचक नामावली में सम्मिलित मतदाताओं के नाम को आधार कार्ड से जोड़ने की कवायद शुरु हो गई है। 


सोमवार को नगर के कन्हैया लाल इंटर कालेज में एसडीएम हीरालाल व तहसीलदार नरसिंग नरायन वर्मा ने अभियान का शुभारंभ किया। 


एसडीएम हीरालाल ने बताया कि निर्वाचन आयोग के आदेश पर 1 अगस्त से 31 दिसंबर तक चलने वाले इस अभियान के तहत निर्वाचन से सम्बंधित अधिकारी व कर्मचारी मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार कार्ड एकत्र करके उनको डिजीटाइज्ड करेंगे। 


इसके लिए मतदेय स्थलों पर विशेष कैंप लगाए जाएंगे। जिनमें बीएलओ मतदाताओं से 6बी फार्म भरवाएंगे। 


मतदाता सूची में नाम बढ़वाने के लिए नवीनतम फार्म-6, अपमार्जन के लिए फार्म 7 एवं नाम संशोधन व डुप्लीकेट पहचान पत्र बनवाने के लिए फार्म-8 भरवाए जाएंगे। 


उन्होंने निर्वाचक नामावली को तुष्टि रहित व शुद्ध बनाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के इस महत्वपूर्ण कार्य में मतदाताओं से सहयोग करने का आह्वान किया। 


वहीं तहसीलदार नरसिंग नारायन वर्मा ने मतदाताओं को जागरूक करते हुए कहा कि सभी मतदाता अपने बीएलओ से संपर्क कर निर्वाचन नामावली में आधार नम्बर को जरूर लिंक करा लें। 


इस मौके पर कालेज के प्रधानाचार्य डीपी मौर्य, लेखपाल रमेश चंद्र, इरफ़ान अंसारी, अब्दुल अजीज, छोटकऊ सिंह, सुपरवाइजर, बीएलओ सहित तहसील व नगर पालिका के कर्मचारी मौजूद रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे