कमलेश खमरिया खीरी:ईसानगर थाना क्षेत्र में सीओ धौरहरा की अगुवाई में चलाए जा रहे वारंटी/वांछित अभियान के तहत गुरुवार को क्षेत्र की चौकी खमरिया...
कमलेश
खमरिया खीरी:ईसानगर थाना क्षेत्र में सीओ धौरहरा की अगुवाई में चलाए जा रहे वारंटी/वांछित अभियान के तहत गुरुवार को क्षेत्र की चौकी खमरिया में तैनात उपनिरीक्षक ने चार चोरों को पकड़कर जेल भेज दिया।
जिनके पास से चोरी के चार एंड्रॉइड मोबाइल भी बरामद हुए है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी संजय नाथ तिवारी के नेतृत्व में व निरीक्षक ईसानगर अरविंद कुमार पाण्डेय की अवुवाई में वांछित/वारंटियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत गुरुवार को चौकी खमरिया इंचार्ज शिवा जी दुबे ने शुशील कुमार पुत्र अर्जुन,संजय पुत्र आशाराम निवासी ऐरा थाना ईसानगर व राजू पुत्र हरिनाम समेत राजकुमार पुत्र हरीराम निवासी ग्राम बोझिया थाना ईसानगर को पकड़कर उनके पास से चार चोरी किए गए एंड्रॉइड मोबाइल फ़ोन बरामद कर उनपर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
इस दौरान उपनिरीक्षक शिवा जी दुबे ने बताया कि क्षेत्र में अपराधियों के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान लगातार जारी रहेगा।
इस अभियान में कोई भी अपराधी पुलिस की पकड़ से बच नहीं पायेगा।
COMMENTS