Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

राष्ट्रमंडल खेल 2022 कुश्ती के लिए एक विशेषज्ञ कमेंटेटर के रूप में सोनी टीवी से जुड़ेंगेदिग्गज पहलवान कृपाशंकर बिश्नोई



श्याम त्रिपाठी 

मुंबई : बर्मिंघम में 28 जुलाई से शुरू हुए 2022 राष्ट्रमंडल खेल का सोनी टीवी पर लाइव प्रसारण दिखाया जा रहा है । और ऐसे में कुश्ती फैंस का उत्साह अपने चरम पर पहुंच गया है । 


ऐसे में कुश्ती प्रशंसकों को राष्ट्रमंडल खेलों में कुश्ती देखने और सुनने का इंतजार है । कॉमेंट्री गुरु संजय बनर्जी के साथ इंदौर के अर्जुन अवॉर्डी पहलवान कृपाशंकर बिश्नोई इस बार सोनी चेनल पर कुश्ती की कॉमेंट्री करते सुनाई व दिखाई देते । कृपाशंकर सोनी चैनल पर एक्सपर्ट कॉमेंटेटर के रूप में शामिल होंगे ।


राष्ट्रमंडल खेल में भारत इस बार अपनी 18वीं उपस्थिति दर्ज़ करा रहा है। 28 जुलाई से 8 अगस्त तक बर्मिंघम में होने वाले इन खेलों में भारत के 215 खिलाड़ी हिस्सा लें रहे है ।  

कुश्ती की बात करें तो  6 महिला और 6 पुरुष पहलवान फ्री स्टाइल प्रतिस्पर्धा में भारत की ओर से अपनी चुनौती पेश करेंगे ।


भारत में कॉमनवेल्थ खेलों को कैसे देखें?


सोनी पिक्चर्स नेटवर्क (Sony TV) ने भारत में कामनवेल्थ खेलों 2022 के प्रसारण अधिकार हासिल किए हैं।


कॉमनवेल्थ खेलों का प्रसारण कौन सा चैनल करेगा?


बर्मिंघम के मैचों का सीधा प्रसारण Sony TEN 1, Sony TEN 2, Sony TEN 3, Sony SIX और Sony TEN 4 चैनलों पर किया जाएगा।


कॉमनवेल्थ खेलों को ऑनलाइन और मोबाइल पर कैसे देखें?


कामनवेल्थ खेलों की लाइव स्ट्रीमिंग Sony Liv पर उपलब्ध होगी। आप कामनवेल्थ खेलों की लाइव कमेंट्री, मेडल टैली और नवीनतम अपडेट पर भी पढ़ सकते हैं।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे