Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रतापगढ़:पं० दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिन पर डॉ० शिवानी मातनहेलिया ने किया भव्य कार्यक्रम का आयोजन



वेदव्यास त्रिपाठी 

खबर प्रतापगढ़ से है जहां प्रखर राष्ट्रवादी, अप्रतिम नेतृत्व व संयोजन - क्षमता वाले मानवतावादी चिंतक व समाजसुधारक पं० दीनदयाल उपाध्याय की १०६ वीं जयंती के उपलक्ष्य में जनपद की वरिष्ठ समाजसेवी डॉ० शिवानी मातनहेलिया ने जगदीश मातनहेलिया मेमोरियल ट्रस्ट व उत्तर प्रदेश शासन के संस्कृति विभाग के लोक एवं जनजाति कला एवं संस्कृति संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में पं० दीनदयाल जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर एक परिचर्चा का आयोजन किया, जिसकी अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्रा ने की।


  मुख्य अतिथि सांसद संगमलाल गुप्ता व विशिष्ट अतिथिगण सदर विधायक राजेंद्र मौर्य व मुनीश्वरदत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० मनोज मिश्रा, कार्यक्रम अध्यक्ष व मुख्य आयोजक ने सम्मिलित रूप से दीप प्रज्ज्वलन व पंडित जी को पुष्पांजलि अर्पित कर के कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 


 समस्त उपस्थित अतिथियों ने अपने व्यक्तव्य में पं० दीनदयाल जी के विचारों व जीवन - दर्शन को आज भी प्रासंगिक बताया व उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। 


युवा समाजसेवी अर्पित खंडेलवाल व नीरज अग्रहरि के संयोजन में आयोजित इस कार्यक्रम में जनपद के सभी वर्गों व समुदायों की उपस्थिति विशेष रूप से उल्लेखनीय रही। 


अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल व उ० प्र० उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की ईकाई, सैलून एसोसिएशन, एकीकृत ब्राह्मण महासंघ, मौर्य बंधुत्व क्लब, भारत विकास परिषद, लायन्स क्लब की समस्त शाखाओं, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, केसरवानी व जायसवाल महिला समाज, भारतीय जनता युवा मोर्चा, अनेक शिक्षण संस्थानों व समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि, भारतीय जनता पार्टी के लगभग समस्त पदाधिकारीगण व बड़ी संख्या में प्रबुद्ध लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। 


अंत में सभी ने सफल कार्यक्रम हेतु आयोजिका डॉ० शिवानी मातनहेलिया को बधाई दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे