Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मनकापुर खंड विकास अधिकारी ने शासनादेश की धज्जियां उड़ाते हुए किया बड़ा खेल, शासनादेश के विपरीत अनारक्षित ग्राम के उचित दर दुकान का आवंटन अनुसूचित जाति के लिए किया आरक्षित

 


श्याम लाल शुक्ला

गोण्डा :सरकार राशन वितरण में कितनी भी पारदर्शिता का दावा कर ले पर पूर्ति विभाग व विकास विभाग हेराफेरी करने से बाज नही आ रहा है।


पूरा मामला तहसील क्षेत्र के मदनापुर भान गांव के उचित दर दुकान आवंटन का है शासन सत्ता के विकेंद्रीकरण नीति के तहत तमाम अधिकार ग्राम पंचायत कोदिया गया है जिसका ग्राम पंचायत प्रधान व सचिव भरपूर लाभ उठा रहे हैं।


भू पू सैनिक राम उजागर शुक्ल ने आयुक्त देवीपाटन मंडल व जिलाधिकारी  को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि मदनापुर गांव बर्ष 2021 में नए परसीमन से खजुरी ग्राम सभा(पहले इसी ग्रामसभा मे सम्लित थी) से मदनापुरभान को निकल कर नई ग्राम सभा घोषित कर प्रधान पद अनारक्षित रहा चुनाव में अनुसूचित जाति के प्रधान वंशराज पासवान निर्वाचित हुए।

पूर्व प्रधान जनार्दन वर्मा व बंशराज पासवान ने मिलकर अपने राजनैतिक रसूख का इस्तेमाल कर शासनादेश के विपरीत अनारक्षित ग्राम मदनापुर के उचित दर दुकान आवंटन में खंड विकास अधिकारी ने अनारक्षित को अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित करा दिया ,

खेल यहीं नहीं रूका बीडओ ने एक कदम आगे बढ़ बैठक में प्रस्ताव प्रधान बंशराज पासवान के सगे भाई हंशराज पासवान के नाम आवंटन प्रस्ताव उच्च अधिकारियों को भेज दिया।

तहसील दिवस में जिलाधिकारी के समक्ष मामला आने पर जिला पूर्ति अधिकारी ने प्रकरण पर एआरओ से आख्या भी तलब किया गया ।


लेकिन अभी तक शिकायत ठंडे बस्ते में पडी ।शिकायतकर्ता  राम उजागर शुक्ल ने पूर्ति निरीक्षक व बी डी ओ पर शासनादेश के विपरीत कार्य करने का आरोप लगाया है।प्रधान के रक्त सम्वंधी सगे भाई को कोटा देने का प्रस्ताव शासनादेश का उल्लंघन है।


भू पू सैनिक राम उजागर शुक्ल ने उच्च अधिकारियों से पत्र भेज कर गांव में कोटे की दुकान के हुए प्रस्ताव पर रोक लगा कर पुनः प्रक्रिया कराने की अपील की है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे