Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

एकजुटता के बगैर समाज का उत्थान संभव नही :रश्मि









शिवेश शुक्ला  
प्रतापगढ़। जायसवाल समाज होली मिलन समाहरोह व सम्मान ज्ञान प्रतियोगिता में कार्यक्रम चिलबिला स्थित एक मैरिज हाल में सम्पन्न हुआ। शुभारंभ  कुलदेवता राज राजेश्वर सहस्त्रार्जुन भगवान की पूजा एवम दीपप्रज्वलन उपरान्त प्रारम्भ हुआ।  जायसवाल समाज प्रतापगढ़ के पदाधिकारियों द्वारा  आए हुए सभी अतिथियों  का पुष्प, माला  से एवम शाल ओढ़ाकर, सम्मान किया,सम्मान ज्ञान प्रतियोगिता में शमिल हुए बच्चो को गिफ्ट व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया,महिला कार्यकारणी,लालगंज ,रानीगंज पट्टी कार्यकारिणी का शपथ समारोह भी हुआ उसके बाद समाज के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया ।





 फिर अतिथियों का उद्बोधन हुआ ।इस अवसर पर होली मिलन समारोह व बच्चो  की उज्जव भविष्य की  शुभकामनाएं देते हुए रश्मी जायसवाल सदस्य महिला आयोग ("राज्यमंत्री) ने कहां समाज जब तक समाज संगठित नहीं होगा शिक्षित नहीं होगा। आपस में एक के साथ मिलकर के आर्थिक सामाजिक उत्थान की तरफ अग्रसर नहीं होगा तब तक उत्थान संभव नहीं है। जिलाध्यक्ष श्याम जी जायसवल ने कहा कहा कि बच्चों को उत्साहव‌र्द्धन व बौद्धिक विकास के लिए प्रतियोगिता का आयोजन अति आवश्यक है।





 प्रतियोगिता छात्र छात्राओ को असली व सकारात्मक मंजिल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्याम जी जायसवल व संचालन आदर्श ने किया। मौके पर महामंत्री विजय जायसवल, मुख्य सलाहकार, रवींद्र जायसवाल, अजय जायसवल, रोहित जायसवल , मोनू जायसवल, सुधीर जायसवल, ओमप्रकाश, मुकेश,विष्णु जायसवल ,मुकेश जायसवल हिमांशु जायसवल,मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे