Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

दो कारो के टक्कर में एक चालक की हुई मौत, सवार रेफर



आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। धनघटा थाना क्षेत्र के खलीलाबाद धनघटा मार्ग पर रूपिन गांव के निकट दो कारों में  आमने सामने की भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में एक कार चालक की मौके पर ही मौत हो गयी। तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। 


महुली थाना क्षेत्र के ग्राम चंद्रौटी निवासी सन्तोष (36) पुत्र केदार अपनी कार से गुरुवार की देर रात धनघटा से घर लौट रहे थे। रास्ते में रूपिन गांव के पास कार अनियंत्रित होकर सामने से गुजर रही दूसरी कार से सीधे टकरा गई। टक्कर की जोरदार आवाज से आसपास के ग्रामीण मौके पर जुट गए। ग्रामीणों ने घटना की सूचना फौरन पुलिस को दी। कार चला रहे सन्तोष की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद संतोष के शव को बाहर निकाला। उधर दूसरी कार में सवार तीन लोग महाराजगंज जिले से एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद आजमगढ़ अपने घर लौट रहे थे। जिससे तीनों घायल हो गए। ये लोग आजमगढ़ जनपद के मुबारकपुर थानातंर्गत ग्राम मारोपुर के निवासी महेंद्र गुप्ता, योगेंद्र गुप्ता, बृजेश गुप्ता हैं। 

पुलिस ने संतोष के शव को कब्जे में ले लिया। तीनों घायलों को सीएचसी हैंसर पहुंचाया। घायलों की हालत खराब देख रात में ही जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। सूचना पर दोनों परिवारों के लोग भी सीएचसी हैंसर पहुंच गए। धनघटा थाने के निरीक्षक अपराध संजय पांडेय ने बताया कि घटना के बाबत तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे