मनकापुर गोंडा: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की कड़ी हिदायत का अधिकारियों पर कोई असर पड़ता नहीं दिख रहा है. मनकापुर के अधिशाषी अभियंता कार्यालय व विधुत एसडीओ कार्यालय में में कोई भी अधिकारी सुबह 10 बजे नहीं दिखाई दिया |
शुक्रवार के सुबह 10:00 बजे जब क्राइम जंक्शन ने अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग के कार्यालय का रियलिटी चेक किया तब पाया गया कि अधिशासी अभियंता के कार्यालय में लगे कंप्यूटर पर एक लाइनमैन बैठा हुआ है लेकिन साहब की कुर्सी खाली है |
मौजूद लाइनमैन ने बताया कि अभी तो 10:00 बजे हैं 10:30 बजे के आसपास साहब आएंगे |इसके बाद विद्युत एसडीओ कार्यालय मनकापुर पहुंचने पर यहां का आलम भी अधिशासी अभियंता के जैसा दिखा | मौजूद कर्मचारी जगदीश के द्वारा कार्यालय का साफ सफाई किया जा रहा था, लेकिन साहब नदारद थे |
इसके उपरांत विद्युत उपखंड( पावर हाउस) पर जेई के मौजूदगी को जाना चाहा गया तो वहां अन्य कर्मचारी तो दिखे लेकिन जेल नदारद रहे |
जब विभाग का मुखिया ही अपने कार्यालय से नदारद रहेगा तो उसके अंतर्गत कार्य करने वाले अधिकारियों का अपने ड्यूटी से नदारद होने में कोई बड़ी बात नहीं होगी |
ऐसे में यह कहना जरा भी अब सहयोग तो नहीं होगा कि मनकापुर में मौजूद अधिकारियों द्वारा सीएम योगी के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जाती हैं |
बताते चलें कि अभी कुछ दिन पूर्व सीएम योगी ने अधिकारियों को सुबह 9 बजे से लेकर 11 बजे तक कार्यालय में जनता दरबार लगाने के लिए कहा था. लेकिन मनकापुर के विद्युत विभाग के अधिकारियों पर अब भी योगी आदित्यनाथ के फरमान का प्रभाव नहीं पड़ रहा है|
वही अधिशासी अभियंता ने दूरभाष पर बताया कि अभी तो 10:00 ही बजे हैं पहुंच जाऊंगा | लेकिन जब सीएम योगी के फरमान का जिक्र किया गया तो उन्होंने कहा कि धानेपुर विद्युत उपखंड कार्यालय आए हुए हैं |
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ