वासुदेव यादव
अयोध्या। पूरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत मांझा बरहटा में उपचुनाव हेतु 6 जुलाई शनिवार को सुबह 7:00 बजे से मतदान होगा। यह मतदान का क्रम देर शाम 5:00 बजे तक चलेगा। जबकि मतों की गणना 8 जुलाई को संपन्न होगा।
सर्वविदित हो कि यहां की प्रधान रही रेनू यादव के डाक्यूमेंट्स जांच पड़ताल में आयु कम पाए जाने पर जिला प्रशासन पुनः चुनाव करवा रहा है । ऐसे में यहां पर कुल 3 महिला ओबीसी प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। जिनमें से धरमु पुरवा निवासी सामाजिक कार्यकर्ता रामचंद्र यादव की पत्नी गीता देवी, युवा सपा नेता व पूर्व प्रधान प्रतिनिधि पवन यादव की माता चमेली देवी तथा मदरिया निवासी राम भजन की माता राम सवारी देवी चुनावी मैदान में हैं ।
ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत मांझा बरहटा में मतदाताओं की संख्या लगभग 1600 है। जबकि यहां पर छोटे बड़े कुल 6 मजरे हैं सभी प्रत्याशी व उनके समर्थक दिन रात प्रचार प्रसार अंतिम समय तक करते रहे ।
कौन प्रधान बनेगा ? यह मतदान के उपरांत मतों की गणना के बाद ही कहा जा सकता है । बहरहाल रामचंद्र यादव की पत्नी गीता देवी और युवा सपा नेता पवन यादव की माता चमेली देवी के मध्य ही चुनाव का मुख्य मुकाबला माना जा रहा है। गांव के लोगों की माने तो अबकी बार गीता देवी और चमेली देवी के मध्य चुनावी मुकाबला है। जबकि राम सवारी देवी मुकाबले में दमदार दावेदारी नही दिखा पा रही है।
अब जनता किसको अपना प्रधान बनाएगी यह मतों की गणना के बाद ही कहा जा सकता है। बहरहाल मतदान के पूर्व संध्या तक सभी तीनो प्रत्याशी गीता देवी यादव, चमेली देवी यादव व राम सवारी देवी यादव और उनके सभी समर्थक मतदाताओं के घर व चौखट पर जाकर वोट मांगते दिखे। यहां की जनता अभी मुंह खोलने को तैयार नहीं है। लेकिन मांझा बरहटा के मतदाताओं में मतदान करने के प्रति काफी जोश दिख रहा है। मतदान को लेकर प्रशासनिक अमला देर रात तक मतदान हेतु सुरक्षा व्यवस्था में लगा रहा। वही देर रात तक प्रत्याशी व उनके समर्थक मतदाताओ को अपने पक्ष में करने हेतु ततपर दिखे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ