अमरजीत सिंह
अयोध्या। राष्ट्रीय राज मार्ग पर भोर में आनन्त्रित डीसीएम पलटने से एक अधेड़ की दर्दनाक मौत हो गयी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पीएम के लिए भेज दिय़ा। और डीसीएम को कब्ज़े में लेकर जांच पड़ताल शुरु की।
रुदौली कोतवाली क्षेत्र भेलसर चौकी अन्तर्गत कूढा सदात गांव निवासी प्रताप पुत्र प्यारे 50 चार पाई पर सो रहे थे कि लखनऊ की तरह से आ रही आनन्त्रित होकर डीसीएम पटल गयी और सो रहा अधेड़ उसी के नीचे दब गया जब तक लोग पहुंच कर बाहर निकाल कर अस्पताल ले जाते तब तक अधेड़ की मौत हो चुकी थी।
चौकी प्रभारी निर्मल सिंह ने बताया कि डीसीएम पलटने से एक अधेड़ की मौत हो गयी थी जिसको पीएम के लिए भेज दिय़ा है डीसीएम को कब्ज़े में ले लिया गया है जिसका नम्बर यूपी 82 टी 0021 है
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ