Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

एमजीएसयू के राजस्थानी विभाग द्वारा पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित



राजस्थानी लोक संतों व देवताओं  ने भी दिए हैं पर्यावरण संरक्षण के सन्देश 

राजस्थान :एमजीएसयू के राजस्थानी विभाग वारा शनिवार को कुलपति प्रो. भगीरथ सिंह के निर्देशन व विभाग प्रभारी डॉ. मेघना शर्मा के समन्वयन में विश्व विद्यालय परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें शिक्षकों के साथ साथ विभाग के विद्यार्थिों ने भरी उत्साह के साथ भाग लिया l
पौधरोपण में विद्यार्थियों द्वारा नीम, पीपल, इमली, अशोक, कनेर आदि के पौधे परिसर स्थित अलग अलग भवनों के आसपास निर्मित ऑक्सीजन व हर्बल ज़ोन्स में रोपित किये गए ,l
कार्यक्रम समन्वयक विभाग प्रभारी डॉ. मेघना शर्मा ने बताया कि इसके पश्चात अतिथि शिक्षकों ने लोक संतों व देवताओं पर आधारित व्याख्यानों में राजस्थानी संस्कृति में वृक्षारोपण के महत्त्व को प्रतिपादित करते हुए बताया कि प्रदेश के लोक देवताओं ने राजस्थानी भाषा में दिए अपने प्रवचनों व शिक्षाओं में सदैव पेड़ पौधों की रक्षा व पर्यावरण संतुलन हेतु कार्य करते रहने पर बल दिया जिनमें पाबूजी रामदेव जी, जाम्भोजी व तेजाजी आदि प्रमुख हैं l
विद्यार्थियों ने सामूहिक चर्चा के दौरान व व्याख्यान पश्चात रखे गए खुले सत्र में लोक संतों और पर्यावरण संरक्षण से जुड़े प्रसंगों पर व्याख्या और विचार व्यक्त करने के साथ शिक्षकों व विषय विशेषज्ञों से प्रश्न उत्तर भी किये l
आयोजन में डॉ. नमामिशंकर आचार्य, डॉ.गौरीशंकर प्रजापत, राजेश चौधरी, रामावतार उपाध्याय, डॉ.गौरीशंकर निमिवाल, वनिता आचार्य, सरजीत सिंह के अलावा छात्रसंघ उपाध्यक्ष कन्हैया लाल के साथ साथ उमा, अन्नू, प्रीती, टीकूराम, संगीता, प्रिया, भावना, ऐश्वर्या, कृष्ण, कुलदीप आदि विद्यार्थी उपस्थित रहेl
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे