Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...बिशुनपुर खरहना गांव के शौचालय निर्माण में भ्रष्टाचार के आरोप


अखिलेश्वर तिवारी/आदेश तिवारी
रेहरा बाजार- बलरामपुर ।। जनपद बलरामपुर के विकास खंड रेहरा बाजार क्षेत्र के ग्राम सभा बिशुनपुर खरहना के मजरा हनुमानपुरवा में स्वच्छ भारत मिशन के तहत बने मानक विहीन शौचालय ग्राम सभा मे हुए विकास कार्यो को बखूबी बयां कर रहे है।

    जानकारी के अनुसार ग्राम सभा बिशुनपुर खरहना में बने ज्यादातर शौचालय एक ही घर के कई परिवारों के नाम पर बनवाया गया है, जो सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन की हकीकत को बखूबी बयां कर रहे है। सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का लाभ कागजों में लगभग ग्राम सभा के अधिकांश आदमी उठा रहे है। मगर हक़ीक़त ये है की गांवो में बने अधिकांश शौचालय में अभी तक सीट नहीं बैठाया गया। बड़े बड़े घास फूस, लग गए हैं। शौचालय मानक विहीन तरीके से बनाये गए है।  कई शौचालयों का निर्माण 1 वर्ष पूर्व शुरू हुआ था जो अभी भी अधूरे पड़े हैं लेकिन जिम्मेदारों को इसकी कोई प्रवाह ही नही है।शौचालय आधे अधूरे पड़े होने से गांव के लोगो ने अधिकतर शौचालय का उपयोग लकड़ी, कंडा, भूषा रखने के तौर पर कर रहे हैं। बाकी बचे शौचालय निर्माण में हुयी खामियों के कारण ज्यादातर लोग इसका उपयोग नही कर पा रहे हैं। जिम्मेदारो ने ग्राम सभा मे केवल शौचालय का निर्माण कराकर कालम पूरा कर दिया है। सरकारी धन का बन्दरबांट किया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि हम लोगो के शौचालयों के ग्राम सभा में बने अधिकांश शौचालयो का हाल बहुत ही खराब और निष्प्रयोजन है। किसी शौचालय में एक गड्ढा बनाया है तो किसी शौचालय में दो गड्ढा बनाया गया है। जबकि नियमतः मानक के अनुसार दो गड्ढे होना चाहिए था। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में निर्माण किए गए शौचालयो की जांच कराई जाए सच खुद बा खुद सामने आ जायेगा। वहीं उक्त प्रकरण को लेकर ग्रामीणों  ओम प्रकाश वर्मा, राहुल, रईश अहमद, सुखराज, हरिशंकर  व रामदास सहित कई ग्रामीणों ने मुख्य विकास अधिकारी से जांच करा कर कार्यवाई की मांग की है । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे