Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

26 जुलाई को भारी जन बल के साथ रैली निकालकर दिया जाएगा जिला बनाने को ज्ञापन।

 

गिरवर सिंह 

 झाँसी जनपद के  मऊरानीपुर को जिला बनाने को लेकर सभी संगठन एक जुट होकर आए मैदान में। जहां सभी संगठनों के लोगो के साथ राकेश अग्निहोत्री  की अध्यक्षता में एक बेठक का आयोजन किया गया। जिसमें आगामी 26 जुलाई को नगरं में विशाल जन सैलाब के साथ जुलूस निकालकर उपजिलाधिकारी को मऊरानीपुर जिला बनाने को लेकर मुख्य मंत्री के नाम का ज्ञापन दिया जाएगा।

मऊरानीपुर को जिला बनाने को लेकर आज  काव्या होटल में सभी राजनेतिक दलों के नेता, व्यापार संगठन ,समाज सेवी ,अधिवक्ता एवं पत्रकारों के साथ एक बैठक आयोजित की गई।जिसमें नगर के सभी गणमान्य महिलाये व पुरूष मौजूद रहे।जहाँ सभी ने एक राय होकर मऊरानीपुर को जिला बनाने के लिए रणनीति बनाई। इस  दौरान चाद रायन,बैजनाथ तिवारी हरिश्चन्द्र सोनी राकेश पहलवान राजेन्द्र राहुल नरेंद्र दमेले,शाबिर,आर के टेलर,संतराम नेता आदि  ने अपने अपने विचार रखे और आगामी 26 जुलाई पर  विशाल जुलूस निकाले जाने व  ज्ञापन देने  पर अपनी सहमति रखी।इस दौरान अखिलेश सेठ,दीपू मोदी, ,इदरीश चच्चा, राकेश अग्निहोत्री,राधा अग्रवाल, ,, जितेंद्र वर्मा,, पीयूष यादव  सहित अन्य लोग मौजूद रहे। संचालन सुधीर जेन आभार जय शंकर देवलिया ने किया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे