Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

प्रतापगढ़ :ब्रह्मदेव जागरण मंच ने गरीब असहाय परिवार की मदद

वेद व्यास त्रिपाठी

प्रतापगढ़ । सदर तहसील के सगरा गांव निवासी शारदा प्रसाद मिश्र के असामयिक निधन पर उनके परिवार की आर्थिक स्थिति के दृष्टिगत ब्रह्मदेव जागरण मंच के पदाधिकारियों ने परिवार के घर जाकर 10 , 000 रूपया ( दस हजार रूपया )आवास  हेतु टीन सेट ,  4,000 रूपया ( चार हजार रूपया ) का दो तख्त , 7500 रूपया  ( सात हजार पाच सौ रूपया ) चारपाई रजाई गद्दा शुद्ध व तेरही हेतु किराना समान , 3 कुंतल गेहूं  40 किलो चावल के  साथ मृतक की पत्नी को 4,000 रूपया ( चार हजार रूपया ) नगद  उपलब्ध कराया गया ।


इस मौके पर संगठन के अध्यक्ष पंडित सत्येन्द्र नारायण तिवारी ने कहा कि समाज मे जब कभी  किसी गरीब असहाय परिवार की समस्या सामने आए तो हम सभी को आगे बढ़कर अपने अपने सामर्थ्य अनुरूप सहायता देने का काम करना चाहिए । 



इस मौके पर संगठन के महामन्त्री पंडित वज्रघोष ओझा ,  संगठन मंत्री पंडित श्री प्रकाश दुबे कार्यकारणी सदस्य पंडित जय प्रकाश पाण्डेय, पंडित विनोद शास्त्री , पंडित मनोज कुमार तिवारी सहित गांव के विभिन्न लोग उपस्थित रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे