अखिलेश्वर तिवारी/नरेन्द्र पटवा
जनपद बलरामपुर के आदर्श नगर पालिका परिषद उतरौला क्षेत्र में चारो तरफ गंदगी का अंबार दिखाई दे रहा है ।
बजबजाती नालिया जगह-जगह बिखरे कूड़े के ढेर से यह अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है कि जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी अपने दायित्वों का निर्वहन निष्ठा पूर्वक नहीं कर रहे हैं ।
स्थानीय लोगों के तमाम मांग के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं हो रही है । प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान को नगर पालिका कर्मी पलीता लगा रहे हैं ।
जानकारी के अनुसार स्वच्छता को लेकर देश के प्रधानमंत्री हमेशा सजग रहते हैं साथ ही स्लोगन प्रचार प्रसार के माध्यम से स्वच्छता पर लाखो खर्च हो रहे हैं ।
लेकिन हाल ही सृजित हुए आदर्श नगर पालिका उतरौला के जिम्मेदार अधिकारियों व सफाई कर्मियों के नजर अंदाज के कारण नगरपालिका क्षेत्र में तमाम जगहों पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है।
यहां के कई वार्डों में अधिकतर नालियां कचरों से पटी हुई हैं जो नाली बनी है उसमें गंदा पानी बजबजा रहा है । गंदगी के अंबार से संक्रामक रोगों के फैलने की आशंका प्रबल हो रही है ।
मोहल्ला रफी नगर, बाबा झंडे शाह से कसाई मंडी को जाने वाले मार्ग पर जाते ही नाकों पर रूमाल लगाने के लिए लोग मजबूर हो जाते हैं।
जगह जगह कूड़े करकट का ढेर बीमारियों को दावत दे रहा हैं । सफाई कर्मियों के कचरा उठान मे देरी से गंदगी बढ़ती जा रही है ।
नालियां बजबजाती रहती हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी का ध्यान इधर नहीं जा रहा है।
उतरौला विकास मंच अध्यक्ष आदिल हुसैन ने बताया कि बस स्टेशन के बगल बने शहर पनाह नाला मोहल्ला रफी नगर की ओर ध्वस्त नालियों की निर्माण न होने से संक्रामक बीमारियों के फैलने की आशंका बढ़ गई है।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ