बीपी त्रिपाठी गोण्डा:थाना धानेपुर क्षेत्र में दिनांक बीस अप्रैल को ग्राम अलावल देवरिया में स्थित वोड़ा फोन इण्डस टावर से अज्ञात व्यक्ति द्वा...
बीपी त्रिपाठी
गोण्डा:थाना धानेपुर क्षेत्र में दिनांक बीस अप्रैल को ग्राम अलावल देवरिया में स्थित वोड़ा फोन इण्डस टावर से अज्ञात व्यक्ति द्वारा दो अदद माड्यूलर , एक अदद अमर रजा बैटरी सेल, व चार अदद पावर केबल चोरी कर ले गये थे,
जिसके सम्बन्ध में वादी पंकज कुमार सिंह पुत्र स्व0 वंश बहादुर सिंह निवासी ग्राम अमदही थाना उमरीबेगमगंज जनपद गोण्डा नियुक्त निशा सुरक्षा प्रा0लि0 कम्पनी में जिला सुरक्षा टावर अधिकारी द्वारा प्रार्थना पत्र देकर दिनांक 21 अप्रैल को अभियोग पजीकृत कराया गया था,
जिस पर कार्यवाही करते हुए दिनांक 22 अप्रैल को थाना धानेपुर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त विष्णु कुमार चौहान पुत्र छिटाईलाल चौहान उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम धर्मेई थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा को कस्बा बग्गीरोड से गिरफ्तार कर उसके निशानदेही पर चोरी की गयी दो अदद माड्यूल, एक अदद अमर रजा बैटरी सेल व चार अदद पावर केबल को बरामद किया गया,
अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने के उपरान्त माननीय न्यायालय सदर गोण्डा के लिए रवाना किया गया।
COMMENTS