BALRAMPUR...इंटर हाउस देश भक्ति नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन | CRIME JUNCTION BALRAMPUR...इंटर हाउस देश भक्ति नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...इंटर हाउस देश भक्ति नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन

Top Post Ad



 





अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शनिवार को आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में चलाए जा रहे हर घर से तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए इंटर हाउस देश भक्ति नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।



 वर्तमान समय में देश आजादी की 75वी वर्षगांठ को यादगार बनाने के लिए इसे आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है। इसी क्रम म दिनांक 13 अगस्त को सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एक इंटर हाउस देशभक्ति नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका विषय "आजादी का अमृत महोत्सव" रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधन समिति निदेशक सुयश कुमार एवं विद्यालय प्राचार्य मनमीत बहल के द्वारा मां शारदे के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन करके किया गया। कार्यक्रम में मंच संचालक की भूमिका विद्यालय हेड बॉय हर्षवर्धन सिंह एवं मृणालिनी पांडे द्वारा निभाई गई। कार्यक्रम आयोजक कंचन मिश्रा के मार्गदर्शन में टयूलिप हाउस से सुयश, सौरभ, अल्पना, अक्षरा, अदिति, यशस्वी, आदित्य, शिवम व कृष्णा ने, लिली हाउस से अनुष्क, अंशिका, स्वरा, संध्या, यशी, सादियां, उनेजा, हर्षित, आयुष्मान ने, आर्केड हाउस से युक्ति, अगम्या, आयुषी, जया, हिमांशु, प्रशांत, आशुतोष, दिशा ने एवं लैवंडर हाउस से अनीशा, शिवांशी, अर्पिता,आरफा, हरिओम, पावनी व अक्षित ने प्रतिभाग किया। नृत्य प्रतियोगिता में समन्वयक रेखा ठाकुर, कंचन श्रीवास्तव एवं कीर्ति भटनागर के द्वारा निर्णायको की भूमिका निभाई गई। नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ट्यूलिप हाउस, द्वितीय स्थान लैवंडर हाउस तथा तृतीय स्थान आर्केड हाउस ने प्राप्त किया। लिली हाउस को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ। विद्यालय प्रबंध समिति के निदेशक सुयश कुमार ने अपने संबोधन के माध्यम से जनपद के समस्त नागरिकों से आजादी के अमृत महोत्सव को हर्षोल्लास के साथ मनाने की भावभीनी अपील की। विद्यालय प्रधानाचार्य मनमीत बहल ने अपने उद्बोधन के द्वारा बच्चों को देश के प्रति कर्तव्य के माध्यम से उनमे देशभक्ति की ज्योति जलाई। कार्यक्रम को सफल बनाने में समन्वयक राजेश जायसवाल, लाइक अंसारी, कंचन मिश्रा, भावना तिवारी के साथ-साथ श्रेया सिंह, श्रेया शुक्ला, अभय प्रताप सिंह एवं नितिन कुमार मिश्रा सहित कई अन्य छात्रों द्वारा महत्वपूर्ण योगदान दिया गया।

Below Post Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे
आपका विज्ञापन यहाँ दिख सकता है | Your Ad Here | संपर्क करें: contact@crimejunction.com