मुख्यमंत्री पहुंचे गोला, स्व. अरविंद गिरी को दी श्रद्धांजलि | CRIME JUNCTION मुख्यमंत्री पहुंचे गोला, स्व. अरविंद गिरी को दी श्रद्धांजलि
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

मुख्यमंत्री पहुंचे गोला, स्व. अरविंद गिरी को दी श्रद्धांजलि



परिवार वालों के साथ 15 मिनट की वार्ता, दुख जताया

सुरेंद्र जायसवाल 

अजान खीरी शनिवार को सुबह 11.30 बजे निर्धारित भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का राजकीय हैलीकॉप्टर गोला गोकर्णनाथ के राजेंद्र गिरी स्मारक स्टेडियम पब्लिक इंटर कॉलेज में उतरा।


हेलीपैड से कार द्वारा 11.40 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्व. विधायक अरविंद गिरी के आवास (फॉर्म हाउस) लाल्हापुर पहुंचे, जहां उन्होनें स्व. विधायक अरविंद गिरी के चित्र व समाधि पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धाजलि दी। 


इसके उपरांत सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिवंगत विधायक के परिजनों से कमरे में लगभग 15 मिनट मुलाकात कर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी और कहा कि दुख की इस घड़ी में सरकार उनके साथ खड़ी है। 


सीएम ने उनके पुत्र से कहा कि पिता के अधूरे कार्यों को आगे बढ़ाएं। उन्होनें परिवार के सभी सदस्यों का एक-एक कर परिचय प्राप्त किया।  


इस दौरान स्व. विधायक की पत्नी सुधा गिरी, पुत्र अमन गिरी, पुत्री अंजली, मंजली, भाई जनार्दन गिरी, मधुसूदन गिरी, अजय (सफल्लु), धर्मेंद्र गिरी (मोंटी) सहित उनके परिवारीजन मौजूद रहे। 


इस दौरान पूर्व मंत्री/एमएलसी महेंद्र सिंह, विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह, रोमी साहनी, सौरभ सिंह सोनू, मंजू त्यागी, विनोद शंकर अवस्थी, शशांक वर्मा, जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने दिवंगत विधायक को श्रद्धांजलि अर्पित की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे