पूर्व सपा मंत्री पवन पांडे पीड़ित दुकानदारो व व्यापारियों से मिले | CRIME JUNCTION पूर्व सपा मंत्री पवन पांडे पीड़ित दुकानदारो व व्यापारियों से मिले
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

पूर्व सपा मंत्री पवन पांडे पीड़ित दुकानदारो व व्यापारियों से मिले



वासुदेव यादव 

 अयोध्या। पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय "पवन" ने आज अयोध्या में पीड़ित व्यापारियों से मिले। आज दोपहर 2बजे रामपथ सड़क चौड़ीकरण योजना से प्रभावित हो रहे व्यापारियों से मिलकर हालचाल लिया हर संभव मदद का आश्वासन दिया। 


श्री पांडेय ने कहा इस संकट की घड़ी में पूरी समाजवादी पार्टी अयोध्या के पीड़ित लोगों के साथ खड़ी है। श्री पांडेय ने शासन/प्रशासन से मांग किया कि प्रभावित हो रहे लोगो को तत्काल उचित मुवाअजा दे एवं उजड़ रहे लोगो की जीविकोपार्जन की समुचित व्यवस्था करे।


बचे हुए जगह में पुर्ननिर्माण में आ रहे अवरोधो को तत्काल दूर किया जाय। श्री पांडेय ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि रामपथ योजना में कई लोग बेघर हो रहे है जिसे तत्काल बसाया जाय। 


श्री पांडेय ने जिला प्रशासन से मांग किया कि मुवाअजा, बैनामा,फसाड/डिजाइन आदि के बारे में लोगो को हो रही परेशानी के संदर्भ में जगह जगह कैप कार्यालय लगाकर समस्याओं का निस्तारण कराया जाय। 


श्री पाडेय नें कहा समाजवादी पार्टी अयोध्या का हमेशा विकास किया है विकास चाहता है लेकिन किसी को दुखी करके नही बल्कि उसको संतुष्ट करते हुए कार्ययोजना को आगे बढ़ाया जाय।


इस अवसर पर मुख्य रूप से नन्द कुमार गुप्ता "नंदू", शक्ति जायसवाल, विजय साहू,ध्रुव गुप्ता, विजय यादव,शिवम् गुप्ता,निखिल जायसवाल,सुरेश माझी,आभास कृष्ण कान्हा, राजू यादव,सोनू गुप्ता, विकास गुप्ता, राम जी श्रीवास्तव, भरत गुप्ता, सुरेश यादव,मंगल गुप्ता, देवानंद, जय प्रकाश गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे