पं. बागीश तिवारी गोंडा गोण्डा: जनपद के थाना कोतवाली मनकापुर अंतर्गत एक गांव में प्राथमिक शिक्षा विभाग के एक अध्यापक द्वारा चोरी से कीमती लक...
पं. बागीश तिवारी गोंडा
गोण्डा: जनपद के थाना कोतवाली मनकापुर अंतर्गत एक गांव में प्राथमिक शिक्षा विभाग के एक अध्यापक द्वारा चोरी से कीमती लकड़ियों को काटने के संबंध में वन कर्मी द्वारा विगत दिनों अभियोग पंजीकृत कराया गया था। जिस को संज्ञान में लेते हैं बेसिक शिक्षा अधिकारी गोंडा ने बड़ी कार्यवाही का इशारा दिया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा भिटौरा में सरकारी जमीन पर लगे कीमती सागौन के पेड़ों को चोरी से काटने को लेकर वन विभाग द्वारा विगत दिनों थाना मनकापुर में एक एफ आई आर दर्ज कराते हुए स्थानीय पुलिस के सहयोग से लकड़ी जप्त करने की कार्यवाही की गई थी।
जिसमें जनपद के बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा आज संवाददाता द्वारा आरोपित अध्यापक के विरुद्ध हुए कार्यवाही के संबंध में पूछने पर बताया गया कि मामले में मनकापुर के एक आरोपित अध्यापक के विरुद्ध वन विभाग द्वारा एफ आई आर दर्ज कराया गया था।
जिसको संज्ञान में लेते हुए विभाग द्वारा कठोर कार्यवाही के क्रम में आरोपित अध्यापक को निलंबित किया गया है।लेकिन मेरे कार्यालय के टाइपिस्ट की तबीयत खराब होने के कारण अभी तक आदेश डिस्पैच नहीं हुआ है।
आते ही पत्र डिस्पैच करा कर भेज दिया जाएगा तथा यह पूछने पर कि एक अध्यापक शिक्षण कार्य के अतिरिक्त लकड़ी के व्यवसाय में सम्मिलित हो इस पर आप क्या कहेंगे।
उन्होंने कहा कि अपना अपना विचार होता है,जिस विभाग में जिसकी नियुक्ति हो उसे लगन के साथ कार्य करना चाहिए अगर वह ऐसा नहीं करता है तो यह गलत है।
COMMENTS