Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

कांग्रेसी नेताओं द्वारा राहुल गांधी की सदस्यता के संबंध में किया प्रदर्शन



वेदव्यास त्रिपाठी 

जिला कांग्रेस कमेटी प्रतापगढ़ ने नगर के कंपनी गार्डन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी  की प्रतिमा के सामने बैठकर कांग्रेसियों ने अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी  जिन्होंने अडानी के भ्रष्टाचार को सामने लाने के लिए देश की आवाज बनकर संसद से लेकर सड़क तक लड़ाई लड़ रहे हैं ऐसे में केंद्र की भाजपा सरकार जिनका पूरा समर्थन अडानी के भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने में कहीं न कहीं सहयोग कर रहा है ऐसे में केंद्र सरकार साम-दाम-दंड-भेद के तहत साजिश करके राहुल गांधी  की लोकसभा की सदस्यता समाप्त करा दी गई है, यह घटना अलोकतांत्रिक और दुर्भाग्यपूर्ण है। आज राहुल गांधी जी देश की आवाज बन चुके हैं केंद्र सरकार गलतफहमी में है कि वह राहुल गांधी को डरा कर चुप करा लेगी राहुल गांधी ने एक नारा दिया है डरो मत आज देश में चारों तरफ डराने का माहौल बना दिया गया है परंतु राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पूरे देश में इनके डर को समाप्त करेगी इसके लिए जो भी कुर्बानी देनी होगी देश में लोकतंत्र को जीवित रखने के लिए इस देश के लोग लोकतंत्र के रक्षक बनकर देश की रक्षा करेंगे।कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ लालजी त्रिपाठी ने कहा राहुल गांधी जी की जेपीसी की मांग एवं अडानी को लेकर जो आरोप लगाए हैं उसमें जांच से केंद्र सरकार भाग क्यों रही है इसका मतलब है कि सरकार और अडानी में कहीं ना कहीं भ्रष्टाचार को लेकर सांठगांठ है।शहर अध्यक्ष इरफान अली ने सवाल किया कि भ्रष्टाचार की आवाज उठा रहे राहुल गांधी जी पर पूरी सत्ता का हमला क्यों हो रहा है।डॉ नीरज त्रिपाठी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष यूथ कांग्रेस ने कहा कि भारत का नौजवान जो बेरोजगारी की मार झेल रहा है ऐसा 1 दिन भी नहीं जाता जब नौजवानों के रोजगार एवं भविष्य की बात राहुल जी नहीं उठाते राजनीति के अंदर उनकी सबसे बड़ी चिंता युवा ही है।कपिल द्विवेदी सदस्य पीसीसी ने कहा राहुल गांधी से मोदी सरकार इतनी भयभीत क्यों हो गई है जो उनकी संसद की सदस्यता रद्द कराने की साजिश करनी पड़ी।रोहित शुक्ला सदस्य पीसीसी मोदी ने कहा मोदी सरकार में तानाशाही चरम पर है जनता की आवाज उठाने एवं भ्रष्टाचार की आवाज उठाने के लिए राहुल गांधी जी को सजा दे रहे हैं जो कतई बर्दाश्त नहीं है।

डॉ प्रशांत देव शुक्ला सदस्य पीसीसी ने कहा राहुल गांधी जी के मामले की साज़िश का क्रोनोलॉजी ऐसा है की:

• 7 फरवरी: राहुल जी ने PM मोदी-अडानी पर लोकसभा में भाषण दिया

• 16 फरवरी: शिकायतकर्ता गुजरात हाई कोर्ट से खुद का ही लिया हुआ स्टे वापस लेता है

• 27 फरवरी: सुनवाई शुरू

• 17 मार्च: निर्णय रिजर्व

• 23 मार्च: निर्णय आता है - दो साल की सजा 

24 मार्च- राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द।महेंद्र शुक्ला अध्यक्ष सेवादल ने कहा देश का संपूर्ण विपक्ष मोदी की तानाशाही का विरोध कर रहा है बीजेपी और मोदी लोकतंत्र को समाप्त करने की राह पर है।इस मौके पर विजय शंकर त्रिपाठी जिला उपाध्यक्ष, वेदांत तिवारी कोषाध्यक्ष, सरोज कश्यप महिला अध्यक्ष, जमुना प्रसाद पांडेय पूर्व अध्यक्ष सेवादल, रामरतन तिवारी, ज्योत कुमार तिवारी गल्ली, संजय इस्तियाक, सलीम उल्ला, उत्सव भूषण पाल एनएसयूआई अध्यक्ष, श्याम शंकर तिवारी, मो बिलाल, प्रवीण द्विवेदी, अब्दुल रहमान, अवधराज यादव, मासूम हैदर, जमाल अहमद, देवमणि पाण्डे, अजित सिंह,  बबलू पांडेय आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे