Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बलरामपुर:गरीब बच्चों में बांटी गई स्टेशनरी व खाद्य सामग्री



अखिलेश्वर तिवारी 

 जनपद बलरामपुर मे बुधवार को अवध हेल्पिंग हैंड्स फाउंडेशन के तत्वाधान में विकासखड बलरामपुर सदर के बरईपुर गांव में 137 बच्चों को पेंसिल, रबड़, कटर, कलम, कापियां, बिस्किट्स व खाने की सामग्री वितरित की गई। 

        संस्था के उपाध्यक्ष अभय शुक्ला ने 29 मार्च को बताया की यह संस्था पिछले 15 दिनों के भीतर 300 गरीब बच्चों में स्टेशनरी बांट चुकी है, जिससे गरीब व पिछड़े क्षेत्रों में शिक्षा की अलख जगेगी। संस्था के सचिव अम्बुज भार्गव ने कहा की संस्था का मकसद "भारत देश की साक्षरता दर 100 प्रतिशत हो" ऐसा प्रयास किया जाना चाहिए । इसी ध्येय को लेकर यह संस्था काम कर रही है। आए दिन गरीब और पिछड़े क्षेत्रों में स्टेशनरी , फ्री कोचिंग तथा खाद्य सामग्री वितरित करती रहती है। संस्था के संस्थापक अभिषेक तिवारी ने कहा कि जीवन में अगर शिक्षा और संस्कार नहीं है तो यह मानव जीवन अधूरा है। इसी कारण यह संस्था उन गरीब बच्चों तक स्टेशनरी पहुंचाती है, जो पैसे की तंगी के कारण पढ़–लिख नहीं पाते हैं। उनकी पूरी मदद के लिए यह संस्था सदैव खड़ी है। इस मौके पर सैकड़ों बच्चों सहित संस्था के सचिव अम्बुज भार्गव, संस्थापक अभिषेक तिवारी, उपाध्यक्ष अभय शुक्ला , समीर, बलराम वर्मा, सुग्रीव वर्मा, अम्बरीश द्विवेदी, देवेंद्र व रंजीत सहित अन्य कई सदस्य मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे