Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

नवाबगंज:बेहतरीन ताजिया रखने वाले लोगों को नगरपालिका परिषद अध्यक्ष ने किया सम्मानित



 पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या 

नवाबगंज गोंडा। नगरपालिका क्षेत्र में मुहर्रम दौरान बेहतरीन ताजिया रखने वाले लोगों को नगरपालिका परिषद अध्यक्ष व एस एम आई ग्रुप आफ कालेज चेयरमैन डा हाफिज अली ने किया सम्मानित कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी शहबान अली हनफी ने दी जानकारी।


मिली जानकारी अनुसार मोहर्रम दौरान नगरपालिका परिषद के अन्तर्गत निकली ताजिया को नगरपालिका के तिकोना पार्क पर आयोजित सायंकाल के कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष डा सत्येन्द्र सिंह व एस एम आई ग्रुप आफ कालेज चेयरमैन डा हाफिज अली ने इनाम देकर सम्मानित किया है पहले नंबर पर शब्बीर के ताजिया को गोदरेज आलमारी देकर सम्मानित किया गया वहीं नंबर दो पर जहीर को कूलर व नंबर 3 पर वारिस अली को पंखा देकर सम्मानित किया गया इस मौके पर पालिकाध्यक्ष ने शांतिपूर्वक त्यौहार मनाने और भाईचारे आपसी प्रेम का त्योहार ताजिया को बताकर सभी को धन्यवाद दिया वहीं एस एम आई ग्रुप आफ कालेज चेयरमैन ने मोहर्रम सफल बनाने के लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन व आम जन को धन्यवाद दिया जानकारी मीडिया प्रभारी शहबान अली हनफी ने दिया। कार्यक्रम में सतीश सिंह सरदार जिंदल सुल्तान सिंह पूर्व सभासद नवाज खान नवी बक्श कादरी जुबेर अंसारी याकूब इब्राहिम फारुख रैनी निसार अंसारी अमानत मुजीब उस्मान राइन हामिद अली मोइन खान सहित नगर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे