Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

खोड़ारे : एक पुरुष के साथ महिला को अपत्तिजनक स्थित में देखना युवक को पड़ा महंगा, फांसी लगा कर, करना पड़ा आत्महत्या, महिला के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज



अशफाक आलम

खोड़ारे गोंडा:महिला के धमकी से परेशान युवक ने पुलिस से गुहार लगाई, पुलिस मामले को गंभीरता से लेकर सुलझाने का प्रयास कर ही रही थी कि युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के चाचा के तहरीर पर गांव निवासी महिला के विरुद्ध आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कर लिया है।


क्या है पूरा मामला

मृतक के चाचा के अनुसार उसका भतीजा शाम को थोड़ा बहुत शराब का सेवन करता था , बीते वर्ष गांव निवासी महिला को मृतक ने गांव निवासी एक युवक के साथ आपत्ति जनक स्थित में देख लिया था। जिसके बाद युवक ने शाम को नशे में होने के दौरान दिन में देखे हुए वारदात को सार्वजनिक कर दिया। जिससे गांव में हड़कंप मच गया। सुबह गांव के संभ्रांत लोगो के मौजूदगी में शाम को कही गई बात पर साक्ष्य देने की बात आई। लेकिन वह आशनाई का साक्ष्य नहीं दे सका। समाज में युवक ने खुद के शराब के नशे में होने का हवाला देते हुए माफी मांग ली। समाज के नजर में बात खत्म हो गई।


महिला में थी बदले की भावना

भले ही समाज में महिला ने युवक को माफ कर दिया हो लेकिन महिला के दिमाक में बदले की भावना गूंज रही थी, उसने युवक को फर्जी बलात्कार एवं छेड़छाड़ में फसाने के लिए धमकी दे डाली। जिससे युवक सहम गया।


युवक ने पुलिस से लगाई गुहार

मृतक के चाचा के अनुसार महिला के धमकी से घबराए युवक ने खोड़ारे पुलिस में गुहार लगाई। पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में कहा कि गांव निवासिनी महिला उसे फर्जी मुकदमे में फंसा सकती है। मामले को स्थानीय पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए युवक को गणतंत्र दिवस के दूसरे दिन दस बजे आने के लिए कहा, जिससे दोनो पक्ष को संतुष्टि हो जाए। ऐसे में युवक को दूसरे दिन दस बजे पुलिस स्टेशन जाना था, लेकिन वह डर गया। उसे लगा कि विपक्षी महिला है उसकी ही सुनी जाएगी, पुलिस अब उसे जेल भेज देगी। बस इसी डर से सहमे युवक ने सोलह अगस्त के सुबह सात बजे फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली।


मृतक के चाचा ने दर्ज कराया मुकदमा

खोड़ारे थाना क्षेत्र के मद्दौ बाजार के एक गांव निवासी ने खोड़ारे पुलिस में दिए गए तहरीर में आरोप लगाया है कि गांव निवासिनी पीड़ित के भतीजे को झूठे बलात्कार एवं छेड़छाड़ में फंसाने की धमकी देते हुए गाली गलौज देती थी। मारने पीटने की धमकी देने 15 अगस्त के दोपहर एंव रात 08.00 बजे जाति सूचक गाली दी। जिससे उसका भतीजा दिमागी रुप से काफी परेशान होकर 16 अगस्त के सुबह लगभग 07.30 बजे फाँसी लगा लिया। 



मजदूर पेशा था मृतक

मृतक के चाचा ने बताया कि उसका भतीजा मजदूर पेशा आदमी था। उसके तीन बच्चे थे जिसमे एक नाबालिक था दो बालिक थे जिसमे एक का विवाह भी हो चुका था। दोनो बालिक बेटे जीविकोपार्जन के लिए प्रदेश में मेहनत मजदूरी करते हैं। जबकि एक नाबालिक लड़का घर पर ही रहता है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे